home page

Jaipur Mandi bhav: ग्वार का भाव आया नीचे, आवक कमजोर होने से सरसों तेज हुई

 | 
Jaipur Mandi bhav: ग्वार का भाव आया नीचे, आवक कमजोर होने से सरसों तेज हुई

Jaipur Mandi Bhav : राजस्थान की जयपुर मंडी में सोमवार को वायदा बाजार में कीमत घटने वजह से मंडी में ग्वार मिल डिलीवरी तथा ग्वारगम के दाम घट गए है। जिस वजह से ग्वार सीड में 25 रूपए और ग्वारगम 200 रुपए प्रति क्विंटल मंदा दर्ज हुआ है। इसी के साथ मंडी में सरसों की आवक  कमजोर होने से सरसों का भाव भी 25 रुपए प्रति क्विंटल मंदा हो गया है।

दूसरी तरफ विदेशी बाजारों में  मंदी होने की वजह से पाम आयल 20 रूपए प्रति क्विंटल नरम हो गया है। इसी प्रकार सामान्य कारोबार रहने की वजह से दाल दलहन तथा अनाज के भाव में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला है।

जयपुर मंडी भाव

फसल का नाम भाव ( न्यूनतम-उच्चतम)
गेहूं मिल डिलीवरी 2625-2630
गेहूं दड़ा 2625-2630
मक्का लाल 2400-2500
बाजरा 2300-2400
ज्वार पीली 2900-3000
जौ लूज 2300-2400
मूंग मिल डिलीवरी 7500-7800
मोठ 5200-5300
चौला 7400-7500
उड़द 7200-7300
चना जयपुर लाइन 5800-6000
सरसों  6675-6680
ग्वार जयपुर लाइन 5050-5125
ग्वारगम जोधपुर 9700

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई भाव की जानकारी व्यापारियों व किसानो के माध्यम से जुटाई गई हैं। पूरे दिन में मंडी में बोली के समय फसल की  की क्वालिटी के मुताबिक भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहता है। इसलिए किसी भी तरह का व्यापार किसान साथी अपने विवेक से करें। किसी भी तरह की लाभ हानि के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Latest News

Featured

You May Like