home page

Jaipur Mandi bhav 27 June 2023: मूंग, मोठ, जौ, ग्वार सहित सभी फसलों के ताजा मंडी भाव

 | 
जयपुर मंडी भाव

Jaipur Mandi Bhav 27 June 2023: आज जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी में 50 रुपए प्रति क्विंटल तेजी देखने को मिली. कांडला पोर्ट पर सोया रिफाइंड तेल 200 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी आई है. परंतु सरसों कच्ची घाणी तेल पूर्व स्तर पर रहा. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज, ग्वार सीड और चीनी के भाव स्थिर रहे.

गेहूं मिल डिलीवरी 2325-2330, गेहूं दड़ा 2300-2325, मक्का लाल 2000-2200, बाजरा 2100-2300, ज्वार पीली 2600-2700, नया जौ लूज 1600-1800 रुपए प्रति क्विंटल,

दाल-दलहन का भाव, 

मूंग मिल डिलीवरी 7500-8000, मोठ 6500-7000, चौला 8000-8500, उड़द 7500-8000, चना जयपुर लाइन 5100-5300, मूंग मोगर 10000-10500, मूंग छिलका 9000-9500, उड़द मोगर 10000-10500, अरहर दाल 11000-12200, चना दाल मीडियम 5700-5750, चना दाल बोल्ड 5950-6000 रुपए प्रति क्विंटल,

Mandi Bhav: इंदौर मंडी में डॉलर चने में दिखी गिरावट, टमाटर के भाव में आया भारी उछाल

तेल-तिलहन का भाव, 

सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 5350-5355, सरसों कच्ची घाणी तेल 9900, कांडला पोर्ट पाम 8150, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 9200, कोटा सोया रिफाइंड 9500, मूंगफली तेल बीकानेर 15500 रुपए प्रति क्विंटल,

ग्वार व ग्वारगम भाव, 

ग्वार जयपुर लाइन 5150-5200, ग्वारगम जोधपुर 10300 रुपए प्रति क्विंटल,

गुड़-चीनी का भाव,

चीनी 3900-4050, गुड़ 3750-4300 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड।

Also Read: क्या है दलाल घोल? नरमा कपास में देगा बम्पर कमाई

 

 

Latest News

Featured

You May Like