home page

भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब, उठ रही मुहावजे की मांग

बीते कई दिनों पहले जिले में हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश के कारण किसानों की धान फसल नष्ट हो गई। ग्राम पंचायत नकटी में आने वाले विभिन्न गांव में इसका असर देखने को मिल रहा है। गर्मा धान की फसल के नष्ट हो जाने से हताश किसानों ने आंदोलनकारी श्यामराय की अध्यक्षता में बैठक की।
 | 
भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब, उठ रही मुहावजे की मांग

Jharkhand : बीते कई दिनों पहले जिले में हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश के कारण किसानों की धान फसल नष्ट हो गई। ग्राम पंचायत नकटी में आने वाले विभिन्न गांव में इसका असर देखने को मिल रहा है। गर्मा धान की फसल के नष्ट हो जाने से हताश किसानों ने आंदोलनकारी श्यामराय की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में किसानों ने बताया कि सोमवार मंगल और बुधवार को आई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की गर्माधान पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि धान की फसल खराब होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सरकार से गुहार लगाई है कि धान का निरीक्षण जल्द से जल्द करके उन्हें मुआवजा दिया जाए। गर्माधान के खराब हो जाने की सूचना प्रखंड के पदाधिकारी को मिल चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पर सरकार कार्रवाई करें और किसानों को मुआवजा प्रदान करें। समस्याओं को सुनने के बाद श्याम गागराई ने बताया कि जिन किसानों का गर्माधान खराब हुआ है उन्हें सरकार की ओर से मदद दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का धान खराब हो गया है, उन्हें फोटो के साथ आवेदन करना होगा। जल्द ही डीसी से मिलकर मुआवजे की मांग की जाएगी। इस मौके पर मांगता गागराई, साधु चरण गागराई, गोंडा बकीरा, कैरा गगराई, कृष्ण पूर्ति, संजय गगराई, गोरखनाथ गगराई के साथ भारी संख्या में किसान मजूद रहे।

Latest News

Featured

You May Like