home page

नौकरी की तलाश से थक हार शुरू की इस सब्जी की खेती, थोड़े दिन में बदल गई किस्मत

जो खेत में नई तकनीक के माध्यम से भिंडी की खेती कर रहे है। उन्होंने अपने खेत में करीबन दो एकड़ में सिस्का और कोवरी किस्म की भिंडी लगाई हुई है। इस किस्म की खेती करके वह बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। 

 | 
भिंडी की खेती से किसान कमा रहा सालाना लाखों का फायदा

Okra Cultivation : आजकल किसान तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए खेत में तरह-तरह की फसलें उगा रहे हैं। तकनीकी के इस जमाने में अगर अलग तरह की फसल बोई जाए तो मुनाफा भी मोटा कमाया जा सकता है। आज हम आपको बिहार के छपरा जिले के रहने वाले एक युवक की कहानी बताने वाले हैं।

जो खेत में नई तकनीक के माध्यम से भिंडी की खेती कर रहे है। उन्होंने अपने खेत में करीबन दो एकड़ में सिस्का और कोवरी किस्म की भिंडी लगाई हुई है। इस किस्म की खेती करके वह बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। 

आज के समय में उन्होंने 17 कट्ठा जमीन में भिंडी की फसल लगाई हुई है। जिसकी तुड़ाई करके वह पास की ही मार्केट में बेच रहे हैं और मुनाफा भी अच्छा खासा हो रहा है। इसके साथ ही डेढ़ एकड़ में लगाई गई भिंडी की फसल का अभी फलन शुरू नहीं हुआ है। दिघवारा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले चकनूर गांव के रहने वाले रंजन कुमार अपने ही गांव में हरी सब्जी की खेती कर रहे है। 

किसान अपने खेत में पिछले 10 साल से हरी सब्जी की खेती कर रहा है और सब्जी को व्यापारी खेत में ही पहुंच कर खरीद लेते हैं। इसके साथ-साथ उनकी शहरों में भी सब्जी जाती है। किसान ने खेती में चल रहे घाटे की वजह से पारंपरिक खेती को छोड़कर भिंडी की सब्जी लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने नए-नए तरीके अपनाना शुरू किया। 

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बाद कई प्रयास करने पर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई और उन्होंने खेती को ही अपने रोजगार का अवसर बना लिया। लेकिन शुरू के दिनों में उन्होंने पारंपरिक खेती की वजह से काफी घाटा सहन किया। लेकिन अब किसान 10 वर्षों से हरी सब्जी उगा रहा है। उन्होंने 1 फीट पर प्लांट लगाकर भिंडी लगाई हुई है जिसकी ग्रोथ काफी अच्छे तरीके से हो रही है। 

17 कट्ठा में लगाई गई भिंडी की फसल में फल आना शुरू हो गया है। भिंडी की खेती में चल रहे मुनाफे के चलते उन्होंने अगले साल के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अगले साल भी वह भिंडी की खेती करने वाले हैं। क्योंकि उन्हें इससे अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। 

Latest News

Featured

You May Like