home page

सब्जियों के उत्पादन में आएगा 35 फ़ीसदी उछाल, नहीं रहेगा कीड़ों और बीमारी का झंझट

मचान एक ऐसी विधि होती है जिसका इस्तेमाल करके सब्जियों की फसलों को जमीन पर फैलाने की बजाय बांस पर चढ़ाया जाता है। इस विधि से सब्जियां जमीन से ऊपर रहने की वजह से धूप और हवा पूर्ण मात्रा में मिल जाती है।
 | 
सब्जियों के उत्पादन में आएगा 35 फ़ीसदी उछाल, नहीं रहेगा कीड़ों और बीमारी का झंझट 

What is Scaffolding Method : सब्जियों की खेती में मचान विधि से किसान तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल करने के बाद किसानों का मुनाफा करीबन 2 गुना हो गया है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि मचान विधि से उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ फसलों की गुणवत्ता भी बढ़ रही है। देश के करीबन हिस्सों में किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

मचान एक ऐसी विधि होती है जिसका इस्तेमाल करके सब्जियों की फसलों को जमीन पर फैलाने की बजाय बांस पर चढ़ाया जाता है। इस विधि से सब्जियां जमीन से ऊपर रहने की वजह से धूप और हवा पूर्ण मात्रा में मिल जाती है। जिससे फसलों में कीड़ों और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। 

कृषि एक्सपर्ट सुमित कुमार ने बताया कि मचान विधि का उपयोग करके कई तरह की सब्जियां उगाई जाती है। इनमें से मुख्यतः फसलें लौकी, करेला, तोरई, खीरा, कद्दू को शामिल किया गया है। इन सब्जियों की बेलें लंबी होने की वजह से आसानी से बांस पर चढ़ जाती है। 

उन्होंने बताया कि अगर मचान  विधि का इस्तेमाल करके सब्जियों की खेती की जाती है। तो सब्जियों के उत्पादन में 30 से 35% बढ़ोतरी देखने को मिलती है। जिससे किसानों की इनकम में बढ़ोतरी होती है। इस विधि से खेती करने के लिए कम जमीन की जरूरत पड़ती है और ऊंचाई पर बेल चढ़ने के कारण जमीन की भी बचत होती है। 

मचान विधि से सब्जियां लगाने पर जमीन से ऊंचाई काफी ऊपर हो जाती है। जिससे सब्जियों में कीड़े और बीमारी लगने का खतरा कम हो जाता है। इसी वजह से फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होता है और कम पानी लगाने की भी आवश्यकता पड़ती है। 

कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मचान विधि से सब्जियों की खेती करने पर उत्पादन में बढ़ोतरी का एक शानदार तरीका है। यह किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है और फसलों को भरपूर मात्रा में धूप और हवा मिलने की वजह से क्वालिटी में भी सुधार होता है।

Latest News

Featured

You May Like