home page

मध्य प्रदेश में स्लॉट बुक कराने पर किसानों को एमएसपी पर गेहूं बेचने का मिलेगा मौका

 | 
wheat

केंद्र सरकार की और से गेहूं के निर्यात पर रोक लगाए जाने के बाद मध्य प्रदेश (MP) सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए दुबारा मौका दिया गया है.

वर्तमान सीजन में 19 लाख 81 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराया था, लेकिन 5 लाख 36 हजार ने ही उपार्जन केंद्रों पर उपज बेची है.

किसानों को मंडियों में समर्थन मूल्य से अध‍िक रेट मिला है, लेकिन धीरेधीरेअब यह कम हो रही है.

ऐसे में 14 लाख से ज्यादा किसान को कोई नुकसान न हो, इसलिए सरकार ने 31 मई तक गेहूं खरीदने का निर्णय लिया है.

इसके लिए किसानों को स्लाट बुकिंग करानी होगी. इसके बिना उपार्जन नहीं किया जाएगा.

इंदौर और उज्जौन संभाग में 10 मई को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद बंद हो चुकी है.

भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग में सोमवार को यह अवध‍ि समाप्त हो रही थी.

इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को उपज बेचने के लिए एक अवसर और देने का निर्णय लिया है.

जिन पंजीकृत किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज नहीं बेची है वे चाहें तो स्लाट बुकिंग करा सकते हैं.

इसके लिए अब एसएमएस नहीं किए जाएंगे. विभाग लगभग नौ लाख किसानों को पूर्व में एसएमएस कर चुका है. स्लाट बुकिंग के बिना उपज नहीं खरीदी जाएगी.

ये पढ़ें : सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर शुरू किया पशुपालन, आज कर रहें लाखों में कमाई

Latest News

Featured

You May Like