बिकानेरी शेरनी ने मचाया धमाल, काले लहंगे चोली में लूटा छोरों का दिल
Updated: Sep 23, 2024, 18:14 IST
| Bikaneri Sherni video : बीकानेरी शेरनी के नाम से मशहूर होने वाली सोनू नाम की लड़की के इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही के दिनों में वायरल हो रही वीडियो में बीकानेरी शेरनी लहंगे चोली में डांस करती हुई नजर आ रही है और उनके फेस पर लगा काला चश्मा सभी का दिल धड़क रहा है। डांस देखते हुए लोगों में उत्साह देखते ही बनता है। चलिए देखते हैं एक वायरल हो रहा डांस वीडियो।