home page

राजस्थान के 9 जिलों में हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, मानसून भी अब नजदीक

प्रदेश में लगातार 2 महीने से भीषण गर्मी पड़ रही थी. परंतु हल्की बारिश से अब ठंड जरूर हुई है. लेकिन लगातार 60 दिनों तक धरती के तपने से हल्की बारिश से लोगों को सिर्फ दो दिन ही राहत पहुंचेगी.
 | 
राजस्थान के 9 जिलों में हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, मानसून भी अब नजदीक

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में अब इन दिनों मौसम बदलने लगा है. प्रदेश में मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है. उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आगामी कुछ दिनों में मानसून राजस्थान में अच्छी बारिश के साथ दस्तक देगा. परंतु प्री मानसून की बारिश ने आम जनता को थोड़ी राहत दी है. जिसके चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री के बीच गिरावट देखने को मिल रही है. कई हिस्सों में हुई बारिश की वजह से रात और दिन के तापमान में गिरावट के चलते लोगों और प्रदेश में मवेशियों को भी राहत पहुंची है.

हल्की बारिश से अब ठंड

प्रदेश में लगातार 2 महीने से भीषण गर्मी पड़ रही थी. परंतु हल्की बारिश से अब ठंड जरूर हुई है. लेकिन लगातार 60 दिनों तक धरती के तपने से हल्की बारिश से लोगों को सिर्फ दो दिन ही राहत पहुंचेगी. परंतु मानसून की गतिविधियों के चलते आगामी दिनों में अब बारिश का दौर शुरू होने वाला है. राजस्थान से सटे हुए राज्य मध्य प्रदेश में मानसून पहुंच गया है. फिलहाल मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में सक्रिय नहीं हुआ है लेकिन कई जिलों में प्री मानसून की बारिश का दौर चल रहा है. इसी को देखते हुए राजस्थान में भी मानसून जल्द दस्तक देगा.

कई हिस्सों में बारिश

शुक्रवार को प्रदेश के हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, जयपुर, अजमेर, धौलपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू और टोंक में कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली. जिससे किसानों और फसलों को फायदा मिलेगा. लगातार पड़ रही गर्मी के चलते मूंगफली और कॉटन और अन्य फसलों में किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. परंतु इस बारिश से फसलों को राहत मिली है अब जब तक मानसून पहुंचेगा तब तक मौसम ठंडा बना रहेगा.

येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा राजस्थान मौसम विभाग द्वारा राजधानी जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर, सवाई माधोपुर और बीकानेर के लिए येलो अलर्ट जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि जून के अंतिम दिनों में राजस्थान में मानसून दस्तक दे सकता है. विभाग का कहना है कि 26 से 28 जून के बीच राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में मानसून प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाएगा.

Latest News

Featured

You May Like