home page

राजस्थान में 5 साल में सिर्फ 55% घरों तक पहुंचे नल, अब 8 महीने में पूरा करने का लक्ष्य

Jaipur Rajasthan News : केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन घोषणा के पांच साल बाद भी जिले में हर घर में नल से जल कनेक्शन देने का लक्ष्य अभी भी कोसों दूर है। अब भी करीब 45 फीसदी परिवार नल से जल का इंतजार कर रहे हैं।

 | 
राजस्थान में  5 साल में सिर्फ 55% घरों तक पहुंचे नल, अब 8 महीने में पूरा करने का लक्ष्य

Jaipur Rajasthan News :  केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन घोषणा के पांच साल बाद भी जिले में हर घर में नल से जल कनेक्शन देने का लक्ष्य अभी भी कोसों दूर है। अब भी करीब 45 फीसदी परिवार नल से जल का इंतजार कर रहे हैं।

जयपुर जिले में कुल 4 लाख 41 हजार 680 परिवारों में से कुल 2 लाख 57 हजार 645 परिवारों को कनेक्शन मिल चुके हैं। अभी भी 1 लाख 84 हजार 35 परिवारों को नल कनेक्शन देना बाकी है। एडीएम चतुर्थ लोकेश मीना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। जिसमें जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जल जीवन मिशन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को नल कनेक्शन के बारे में जानकारी दी।

जयपुर राजस्थान प्रदेश में सबसे आगे, 58 फीसदी लक्ष्य हासिल

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश मीना ने दी जानकारी।  जल जीवन मिशन के तहत जिले में अब तक 58.33 प्रतिशत कवरेज हो चुका है। आंकड़ों की तुलना की जाए तो जयपुर अन्य जिलों से आगे है। फिलहाल हर घर नल जल कनेक्शन योजना के तहत प्रदेश के बाकी जिलों में औसत 49.73 प्रतिशत है। मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य: मार्च 2025 तक हर घर नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना में कई तकनीकी स्वीकृतियां पूरी होनी बाकी हैं। इन्हें पूरा करने के लिए 9 महीने का समय तय किया गया है।

Latest News

Featured

You May Like