home page

Jaipur News : खेत में काम कर रहे किसान और जवान पुत्र की करंट लगने मौत, परिवार में पसरा मातम

Guwardi News : पिता-पुत्र दोनों खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान विकास खेतों में बने अपने मकान में जाकर बिजली के तार ठीक करने लगा, तभी अचानक उसे करंट लग गया।

 | 
Jaipur News : खेत में काम कर रहे किसान और जवान पुत्र की करंट लगने मौत, परिवार में पसरा मातम 

Rajsthan News : ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के गांव गुवारडी में मंगलवार को करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। शाम को गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

थाना प्रभारी नरेश कंवर ने बताया कि इस हादसे में गांव गुवारडी निवासी 58 वर्षीय कैलाश चंद मीना व उनके 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार मीना की मौत हो गई। पिता-पुत्र दोनों खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान विकास खेतों में बने अपने मकान में जाकर बिजली के तार ठीक करने लगा, तभी अचानक उसे करंट लग गया। 

बेटे को करंट लगते देख खेत में काम कर रहा पिता मदद के लिए आया तो वह भी चिपक गया। पिता-पुत्र दोनों को करंट लगते देख महिलाओं ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।  शोरगुल सुनकर आसपास के खेतों से अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बिजली बंद करवाई। ग्रामीण व परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करता है। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत के बाद अब परिवार में मृतक कैलाश मीना की दिव्यांग पत्नी, बुजुर्ग मां व एक छोटा बेटा बचा है। छोटा बेटा स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।

Latest News

Featured

You May Like