MP के इंदौर अलावा ये शहर बना नंबर वन, सूरत ने बनाया स्वच्छता में अपना रुतबा
Saral Kisan (Rajasthan) : स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने लगातार सातवीं बार सूरत के साथ सम्मान साझा करते हुए सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किया है. स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए इंदौर सबसे अधिक अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर रहा. गौरतलब है कि सर्वे टीम ने बारिश के मौसम में इंदौर का दौरा किया था, फिर भी शहर की साफ-सफाई देखने लायक थी. बता दें, 7 साल में पहली बार इंदौर के अलावा कोई और शहर नंबर वन बना है.
सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुए, इंदौर और सूरत
दिल्ली में एक समारोह के दौरान इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए गया इसके अलावा सूरत ने भी इंदौर को कड़ी टकर दी. निगम मुख्यालय में जुटे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एलईडी स्क्रीन पर खबर देखकर इस उपलब्धि का जमकर जश्न मनाया. इस मान्यता ने इंदौरवासियों को अपने शहर पर गर्व करने का एक और कारण दे दिया.
सूरत ने इंदौर को दी कड़ी टक्कर
गेटवे टू द फ्यूचर की थीम पर आयोजित वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट के बीच एक खुशखबरी आई हैं. सात साल में पहली बार ऐसा हुआ है की जब सूरत से इंदौर को कड़ी टक्कर मिली है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इस बार इंदौर के साथ-साथ सूरत को भी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन स्थान मिला हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने लगातार सातवीं बार सूरत के साथ सम्मान साझा करते हुए सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किया है. दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने सूरत नगर निगम को स्वच्छता रैकिंग में नंबर वन आने पर अवार्ड से नवाजा.
विभिन्न श्रेणियों में प्रदेश होगा सम्मानित
- स्वच्छता में अव्वल शहर (संभावित) : 1. इंदौर, 2. सूरत, 3. नवी मुंबई।
- स्वच्छता में अव्वल प्रदेश : 1. मध्य प्रदेश, 2. महाराष्ट्र।
- केंटोमेंट बोर्ड श्रेणी : महू।
- पश्चिम जोन में 50 हजार आबादी वाले शहरों में : बुधनी (मप्र)।
- स्वच्छ राजधानी : भोपाल
- अन्य पुरस्कार : अमरकंटक शहर
ये पढ़ें : Weather : UP के मुजफ्फरनगर और कानपुर बने शिमला, तापमान गिरावट से बढ़ी सर्दी