Winter Styling Tips: सर्दियों में आटफिट्स को बनाएं शानदार, ये कुछ खास स्टाइलिश टिप्स
Winter Styling Tips: सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड की वजह से पूरे कपड़े पहनने पड़ते हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये सीजन बेहद बोरिंग लगता है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इस सीजन में खुद को स्टाइलिश दिखा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप भी यही सोच रखते हैं तो आइए आपको कुछ स्टाइलिश टिप्स बताते हैं। इन टिप्स से आप विंटर में भी क्लासी और स्टाइलिश नजर आ सकते हैं।
स्कार्फ (गले की मफलर)
सर्दियों में आप अपने सिंपल से आउटफिट के साथ स्कार्फ पेयर कर इसे क्लासी टच दे सकती हैं। स्कार्फ को पेयर करने के भी कई तरीके होते हैं। वूलेन स्कार्फ को आप टर्टल स्टाइल, शॉल स्टाइल, फ्रेंच नॉट स्टाइल और कैजुअल स्टाइल में पेयर कर सकती हैं।
कोट (ऊपरी जाकेट)
ठंड में आउटफिट के ऊपर लॉन्ग या शॉर्ट कोट पहनकर आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। विंटर में कोट को और ज्यादा स्टाइलिश दिखाने के लिए आप इसके ऊपर बेल्ट भी लगा सकती हैं। जींस और टॉप के साथ ओवर कोट पहनना काफी क्लासी होता है।
ब्लेजर (सूट की जैकेट)
अगर आप कैजुअल लुक को पसंद करती हैं तो ब्लेजर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। पैंट-शर्ट के साथ आप ब्लेजर पहनकर आपका लुक काफी स्टाइलिश बना सकती हैं। विंटर में ब्लेजर पहनने से आपके लुक को और भी स्टाइलिश दिखाने में मदद मिल सकती है।
ऊनी स्वेटर (गरमी रहने वाला स्वेटर)
अगर आप काम पर जाती हैं तो सिंपल और अट्रैक्टिव दिखने के लिए ऊनी स्वेटर पहन सकती हैं। इसे आप जींस या लूज पैंट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
सूट को दें नया टच
अगर आप सूट पहनने की शौकीन हैं तो इसके ऊपर आप ऊनी दुपट्टा या डिजाइनर शॉल ओढ़कर अपने लुक को अलग स्टाइल दे सकती हैं। यह आपको अलग और एलिगेंट दिखने में मदद कर सकता है और आप बेहद स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।