home page

रूम से उमस और चिपचिपे को भगा देगा AC के रिमोट में लगा ये खास बटन

बरसात के मौसम में उमस भरी गर्मी और चीपचिपे से ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एयर कंडीशनर में एक खास तरह का मोड़ दिया जाता है. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती.
 | 
रूम से उमस और चिपचिपे को भगा देगा AC के रिमोट में लगा ये खास बटन
AC Tips : सुखी गर्मी का मौसम जा चुका है लेकिन उमस वाली गर्मी का चिपचिपा मौसम शुरू हो चुका है. तापमान कम होने के बावजूद भी उमस भरी गर्मी लोगों को सुखी गर्मी से ज्यादा परेशान कर रही है. बारिश के बाद अब स्थिति ऐसी बन चुकी है कि एयर कंडीशनर चलाने पर भी चिपचिपा जैसा फील होता है. 

परंतु आप अगर इस मौसम के दौरान एक को एक खास मोड पर चलाएंगे तो चिपचिपापन से छुटकारा मिल जाएगा. हम आपको AC एक खास मोड बताने जा रहे हैं. जिस कमरे का माहौल पूरे तरीके से बदल जाएगा. 

बरसात के मौसम में उमस भरी गर्मी और चीपचिपे से ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एयर कंडीशनर में एक खास तरह का मोड़ दिया जाता है. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती. इस मौसम में तापमान भी अलग रखना होता है. अगर आप इन चीजों पर ध्यान देंगे तो आपका AC पहले की तुलना में शानदार परफॉर्म देगा.

इस मोड़ का करें इस्तेमाल

गर्मियों में एयर कंडीशनर का तापमान 16 से 18 के बीच रखा जा सकता है लेकिन बरसात के मौसम में 26 से 28 के बीच एसी का टेंपरेचर रखने की सलाह दी जाती है. अगर आप मोड वाला बटन दबाकर चेक करेंगे तो बूंद जैसा एक सिंबल दिखाई देगा. यह खासतौर से बरसात के मौसम के लिए बनाया जाता है. इस मोड़ पर एयर कंडीशनर चलने से उमस से राहत मिल जाती है.

बिजली बिल पड़ेगा असर

इतना ही नहीं बल्कि इस मोड़ पर एयर कंडीशनर चलने से बिजली बिल पर भी असर पड़ता है. अन्य मोड़ के मुकाबले इस मोड़ पर बिजली बिल कम आएगा. बरसात के मौसम में उमस और चिपचिपा जैसी स्थिति से निपटने के लिए ड्राई मोड सबसे बेस्ट माना जाता है.

Latest News

Featured

You May Like