home page

कमरे में कूलर से हो रही उमस का इस तरह मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये ट्रिक

How to lower humidity in house fast : देश के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. फिलहाल कुछ इलाके अभी भी गर्मी से बेहाल हैं। अगर आप भी कलर का प्रयोग करते हैं तो आपको आज उमस और चिपचिपाहट से निजात दिलाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. 

 | 
कमरे में कूलर से हो रही उमस का इस तरह मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये ट्रिक

Reduce Humidity : देश के कुछ इलाकों में मानसून की वजह से गर्मी से निजात लोगों को मिली है. लेकिन अभी भी गर्मी के तेवर ठंडे नहीं पड़ रहे हैं. जिन लोगों के पास अपना AC है वह वह बड़े मजे से ठंडी हवा आनंद ले रहे हैं. लेकिन हर वर्ग AC खरीदने के काबिल नहीं हैं। कूलर और पंखों से गर्मी और उम्र से लोगों को निजात नहीं मिलती।

तेज गर्मी ने कूलर की हवा को भी फेल कर दिया है। यदि आप भी उमस और चिपचिपाहट से परेशान हैं, तो चलिए आपको कुछ टिप्स दें, जिससे आप भी चैन की सांस ले सकें

1 - अगर आपने कूलर को कमरे में रखा है, तो उसे बाहर निकाल दें। कूलर के पीछे के तीन हिस्से को अंदर रखने से कमरे में गर्म हवा अंदर ही रहती है। इसके साथ-साथ अधिक गर्मी, कूलर के पानी की नमी और चलते हुए चिपचिपापन भी होता है।

2 - कूलर को प्रयोग करने के लिए उचित वेंटिलेशन बनाएं। कूलर कमरे में मौजूद गर्म हवा को बाहर नहीं फेंकता है अगर वेंटिलेशन की सही व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं, कूलर को बंद कमरे में चला रहे हैं तो इसका जल पंप कभी नहीं चलाएं। इससे कमरे में गर्मी आती है।

3 - यदि आपने कूलर को कमरे में रखा है, तो पंखा चालू करें। साथ ही खिड़की और दरवाजा खुला रखें। ऐसा करने से गर्मी और नमी आसानी से कमरे से बाहर जाएगी, जिससे आप चिपचिपाहट और उमस नहीं महसूस करेंगे।

4 - आपको एग्जॉस्ट फैन लगाना चाहिए अगर आप कूलर को कमरे में रखते हैं। Exhaust Fan कमरे की गर्म हवा, उमस और चिपचिपाहट को बाहर निकालता है। रूम में उमस को कम करने के लिए कूलर की स्पीड को हमेशा मिडियम से अधिक रखें। क्योंकि अधिक हवा से उमस कम होगी।
 

Latest News

Featured

You May Like