home page

बिना तोड़ फोड़ के आसानी से फिट होगा यह AC, कीमत सुन निकल पड़ेंगे खरीदने

Portable AC : अगर आप भी घर से बाहर नौकरी करते हैं और एक ऐसा ऐसी खरीदना चाहते हैं। जो आसानी से आप इधर-उधर ले जा सके। अगर आपकी भी किराए के घर में रहते हैं, तो भी एसी फिटिंग के लिए मकान मालिक से परमिशन लेने की जरूरत ना पड़े।
 | 
बिना तोड़ फोड़ के आसानी से फिट होगा यह AC,  कीमत सुन निकल पड़ेंगे खरीदने

Portable AC : अगर आप भी घर से बाहर नौकरी करते हैं और एक ऐसा ऐसी खरीदना चाहते हैं। जो आसानी से आप इधर-उधर ले जा सके। अगर आपकी भी किराए के घर में रहते हैं, तो भी एसी फिटिंग के लिए मकान मालिक से परमिशन लेने की जरूरत ना पड़े। आज हम आपको एक ऐसी एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसानी से फिट किया जा सकता है और इसके लिए किसी तरह की तोड़फोड़ की जरूरत नहीं पड़ती। 

आजकल बिशन गर्मी का ऐसा दौर चल रहा है। जिसमें बिना ऐसी या फिर कूलर के रहना नामुमकिन है। लोग बाजार से एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन कई बार घर पर एक फिट करवाने के लिए तोड़फोड़ करनी पड़ती है। तो आज हम आपको एक ऐसी एयर कंडीशनर के बारे में बता रहे हैं, जो आप आसानी से घर पर लाकर लगा सकते हैं। 

शानदार परफॉर्मेंस वाला AC 

आज हम आपको एक ऐसी एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप आसानी से कहीं भी फिट करवा सकते हैं। यह एयर कंडीशनर मूवेबल होता है तो आप इसे घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। इस AC को आप एक कमरे से दूसरे कमरे में भी ले जा सकते हैं। कूलिंग के मामले में यह है जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला AC है। इस ऐसे में आपको एक एग्जास्ट पाइप लगाना पड़ता है, जो गर्म हवा को बाहर फेंक देता है। 

कितने टन का एक रहेगा परफेक्ट 

अगर आप भी पोर्टेबल एसी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसे अपने कमरे के साइज के हिसाब से चूज करना होगा। पोर्टेबल एसी आपको 1 टन 1.5 टन और 2 टन के मॉडल में मिल जाता है। आज के समय में अगर 1 टन पोर्टेबल एसी की बात करें तो आपको 30 से 35 हजार रुपए में मिल जाएगा। हालांकि 2 टन वाले एक की कीमत करीबन 40 से 45000 रुपए हैं। 
 

Latest News

Featured

You May Like