बहुत काम की चीज होता है AC से निकलने वाला पानी, जाननें के बाद कभी भूलकर भी नाली में नही बहाएंगें
Uses Of AC Water : आप एसी से निकलने वाले पानी का क्या करते हैं? यह सवाल अगर आपसे या किसी और से पूछा जाए तो ज्यादातर लोगों का जवाब यही होता है कि एसी से निकला पानी हम फेंक देते हैं। आप इसे फेंकने का काम इसलिए करते होंगे क्योंकि आपको यह पानी गंदा लगता होगा। परंतु हम आपको बता दें कि एसी से निकलने वाला यह पानी डिस्टिल्ड वाटर होता है। जिसका उपयोग हम घर के कामों में अनेकों जगह कर सकते हैं। इन कार्यों के बारे में हम आपको बताएंगे।
हालांकि इस पानी के डिस्टिल्ड होने के बावजूद भी इसे इनवर्टर में डालने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है। इसके अलावा हम आपको एसी से निकलने वाले इस ड्रेनेज वॉटर के ऐसे उपयोग के बारे में बताने वाले हैं जिनका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। इसी के साथ इससे आप अपने घर में पानी की खपत को भी काम कर सकते हैं।
इस पानी से धोएं कपड़े
अगर जिस समय आप कपड़े धो रहे हैं और नल में पानी खत्म हो जाये तो आपको काम बंद करने कि जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इन कपड़ों को एक के पानी से भी साफ कर सकते हैं।
पौधों में डाल सकते हैं इस पानी को
अगर हम एसी के पानी का प्रयोग पौधों में करते हैं तो वैज्ञानिकों के अनुसार इस सबसे सुरक्षित माना जाता है। यदि आपकी ऐसी से ज्यादा पानी निकल रहा है, तो आप इसे व्यर्थ न बहाकर इस पानी को गमलों में डालें।
इस पानी से गाड़ी करें साफ
इसी से निकलने वाला पानी बिल्कुल साफ होता है, इसलिए आप इसका इस्तेमाल गाड़ी या बाइक को धोने के लिए कर सकते हैं। इससे इंटीरियर भी साफ कर सकते है।
इस पानी से कर सकते हैं घर की साफ-सफाई
अगर घर में साफ सफाई करते हैं तो साफ पानी खराब ना करें, इस काम के लिए एसी के पानी को प्रयोग में लेना उचित रहता हैं।
स्टीम आयरन के लिए हैं फायदेमंद
अगर आप स्टीम आयरन का उपयोग करते हैं तो इस काम के लिए डिस्टिल्ड वॉटर को न खरीदें, क्योंकि इस काम के लिए आप एसी के पानी का उपयोग कर सकते हैं।