स्मार्टफोन भी आपकी बातें सुनता है, फोन की जासूसी से बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी सेटिंग्स
Mobile Data Safe and Secure : क्या आपका स्मार्टफोन भी आपकी बातें सुनता है, क्या आपको भी ऐसा लगता है आपके मन में किसी भी प्रकार का ख्याल आया, और आपने यह बात किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर की, लेकिन उसके बाद आपके मोबाइल फोन पर इस चीज के रिलेटिव विज्ञापन आपके फोन पर आपको दिखने लगेगा. फोन की जासूसी से बचने के लिए बड़ी आसानी से अपने फोन में सेटिंग्स को चेंज कर सकते हैं.
Control Of Your Mobile Privacy. : आज के आधुनिक युग में मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। लेकिन फोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही हैकिंग, स्कैम, ब्लैकमेलिंग जैसी समस्याएं भी बढ़ गई हैं। समस्या यह है कि स्मार्टफोन में मौजूद माइक्रोफोन की मदद से यूजर की बातचीत कब रिकॉर्ड हो रही है, इसका पता भी नहीं चलता। कई बार यूजर को जिस चीज के बारे में बात कर रहे होते हैं, उससे जुड़े विज्ञापन दिखने लगते हैं। कई स्मार्टफोन वॉयस-एक्टिवेटेड फीचर जैसे सिरी, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा से लैस होते हैं। ऐसे में अपने फोन को आपकी बातें सुनने से रोकने के लिए ये कारगर तरीके अपनाएं।
एंड्रॉयड यूजर्स को ये तरीके अपनाने चाहिए
1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
2. सिक्योरिटी और प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको माइक्रोफोन, कैमरा और दूसरे सेंसर की जानकारी मिलेगी।
4. आप यहां से ऐप को दी गई परमिशन को ब्लॉक या रिमूव कर सकते हैं।
एपल सिरी यूजर्स के लिए
आईफोन सेटिंग ऐप में जाने के बाद सिरी एंड सर्च पर टैप करें। यहां आपको listen for hey siri और press home for siri के ऑप्शन टॉगल को ऑफ करना होगा। इसके बाद सिरी असिस्टेंट ट्रिगर नहीं होगा और आपकी बातें रिकॉर्ड नहीं होंगी। आप चाहें तो सिरी को पूरी तरह से डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स ऐप में सिरी के सामने दिख रहे टॉगल को ऑफ कर दें। गूगल असिस्टेंट को ऑफ करने के लिए सेटिंग्स में जाने के बाद गूगल पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट एंड प्राइवेसी और गूगल अकाउंट पर जाएं। यहां वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी के सामने दिख रहे टॉगल को ऑफ कर दें।