Relationship: यदि आने लगे ये 5 संकेत, तो रिलेशनशिप में आ सकता है जल्द ही ब्रेकअप
Reasons For Breakup : आजकल रिलेशनशिप में होना आम खास हो गया है। ऐसे में आपके मन में कई तरह के सवाल उठाते होंगे। आप अपने पार्टनर के साथ आखरी बार कब खुलकर हंसे थे। साथ ही बिना किसी झिझक के साथ अपने पार्टनर को मन की बात कहीं होगी। ऐसे संकेतों अगर आपको रिलेशनशिप में दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप दोनों का यह रिश्ता जल्द टूटने वाला है।

Relationship Tips : जब एक रिश्ते की शुरुआत होती है तो सबकुछ काफी अच्छा लगता है। लेकिन, जैसे-जैसे यह रिश्ता पुराना होता चला जाता है वैसे-वैसे कई तरह की दिक्कतें सामने आने लगती है जो इस रिश्ते को अंदर से खोखला कर देती हैं। अक्सर सभी को लगता है कि ये सभी परेशानियां रिश्ते के पुराने होने की वजह से सामने आ रही है जबकि ऐसा है नहीं। कई बार ये परेशानियां शुरुआत से ही आपकी नजरों के सामने रहते हैं जिन्हें आप नजरअंदाज करते चले आते हैं जिस वजह से कुछ ही समय बाद आप दोनों का यह रिश्ता बुरी तरह से टूटकर खत्म हो जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको अपने रिश्ते में दिखाई दे रहा है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। ये सभी संकेत आप दोनों के इस प्यार भरे रिश्ते के टूटने की तरफ इशारा करते हैं।
मैच्योर होकर चीजें समझने की हिदायत
क्या आपका साथी भी आपसे ज्यादा अपने काम और दोस्तों को प्रायॉर्टी देने लगा है? क्या इस चीज को पॉइंट आउट करने पर आपको 'मैच्योर होकर चीजें समझने' की हिदायत मिली है? अगर हां, तो समझ जाइए कि चीजें बदल चुकी हैं। अगर कोई व्यक्ति आपसे प्यार करता है, तो चाहे जो हो जाए आप हमेशा उसकी प्रायॉर्टी लिस्ट में रहती हैं, क्योंकि वह आपको खोना नहीं चाहता है। ऐसा नहीं है, तो साफ है कि उनकी जिंदगी में आपकी जो अहमियत थी, वह अब पहले जैसी नहीं रही है।
मिलने के लिए समय नहीं निकालना
क्या आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हमेशा यह कहते हैं कि उनके पास मिलने के लिए टाइम नहीं है, क्योंकि वह फलां-फलां वजह से बिजी है? इसका जवाब अगर हां में है, तो आपको अपना दिल मजबूत करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। यदि कोई प्यार में होने का दावा करते हुए भी मिलने तक का समय नहीं निकाल पाए, तब यह कहा ही नहीं जा सकता कि रिश्ते में लगाव जैसा कुछ बचा भी है।
लेट रिप्लाई और कम बात
क्या आजकल अक्सर आपके मेसेज करने पर पार्टनर का घंटों बाद रिप्लाई आ रहा है? क्या आप दोनों के बीच कॉल पर भी मुश्किल से ही बात हो पा रही है? अगर हां, तो संभल जाइए। कम्यूनिकेशन किसी भी रिश्ते की जान होती है। अगर सामने वाला आपसे बात करने के लिए न तो समय निकाल पा रहा है और ना ही रुचि दिखा रहा है, तो यह साफ है कि आप बात न भी करें तब भी इसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है, जो कम होते प्यार की निशानी है।
साथ में होते हुए भी मोबाइल में बिजी रहना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ होते हुए, आपसे बात करने की जगह मोबाइल में भिड़ा रहे, तो यह उनकी आपके और रिश्ते की अहमियत के प्रति कम होती रुचि को दिखाता है। प्यार होने पर तो कपल एक-दूसरे से ज्यादा से ज्यादा मिलने और बात करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में साथ होते हुए भी मोबाइल की दुनिया में खोए रहना बढ़ती दूरी की ओर इशारा है।
फिजिकल इंटिमेसी में कमी
फिजिकल इंटिमेसी में सिर्फ सेक्स नहीं बल्कि सिंपल हग, कडलिंग, किसिंग भी शामिल है। अगर आपका साथी इन सब चीजों से कतराने लगा है, इसका मतलब है कि उसका दिमाग अब रिश्ते में उतना इन्वॉल्व नहीं है, जितना वह पहले था। इस वजह से वह आपके टच को भी उस तरह से फील नहीं कर पा रहा है, जैसे पहले किया करता था।
सिंपल सा एग्जाम्पल है कि हम जिस व्यक्ति के कम क्लोज होते हैं, वह अगर हमारा हाथ भी पकड़ ले, तो हमें अच्छा नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ तब होता है जब रिश्ते में प्यार कम होने लगता है।