home page

रात की बची हुई बासी रोटी से बनाएं 3 स्वादिष्ट डिश, खाकर कहेंगे वाह

आपको रात की बच्ची हुई बासी रोटी से ऐसी कई रेसिपी बताएंगे जिन्हें खाकर आप रोजाना सुबह बासी रोटी मांगेंगे.
 | 
रात की बची हुई बासी रोटी से बनाएं 3 स्वादिष्ट डिश, खाकर कहेंगे वाह
How to Use Leftover Roti : बहुत से लोग रात को बची हुई रोटी को वेस्ट होने देते हैं. परंतु आज के बाद आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे. इसे खाने की बर्बादी होने से भी बचेगी और इसकी एक मजेदार डिश बनाकर आप ब्रेकफास्ट में खा सकेंगे. यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन आप आर्टिकल विस्तार से पड़ेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. कुछ ऐसी रेसिपी जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे जो रात की बची हुई रोटियां से बनाई जा सकती है. 

पहले मजेदार डिश :  सबसे पहले तो रात की बची हुई बासी रोटी को आपको मिक्सर में डालकर अच्छे तरीके से पीस लेना है. एक कटोरी में प्याज हरी मिर्च और टमाटर को बारीकी से काट लीजिए. फिर एक कढाई लेकर इसका तड़का लगाना है. कढ़ाई में आप बासी रोटी मिक्स कर लीजिए. स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें कुछ मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं. लीजिए बासी रोटी से तैयार हो गया आपका पोहा,

दूसरी डिश : गैस सिलेंडर को ऑन करके उसके ऊपर तवा चढ़ा लीजिए. फिर इसके ऊपर आप घी डालें. अगर घर में घी नहीं है तो तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अब इन बासी रोटियां को तवे पर सेक लेना है. इन सिकी हुई रोटियां को चटनी या फिर सब्जी के साथ खाया जा सकता है.

तीसरी रेसिपी : अगर आपका तुरंत कुछ खाने का मन कर रहा है तो. बासी रोटी को हल्का गर्म करें. फिर इसमें अच्छे तरीके से घी को लगा लेना है. अब इस रोटी पर थोड़ा सा नमक बुरक कर आप खा सकते हैं. कई स्थानों पर भारत में यह रोटी काफी पसंद की जाती है.

Latest News

Featured

You May Like