home page

जियो ग्राहकों को मिली गुड न्यूज़, सैटेलाइट सर्विस के साथ चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Jio Satellite Internet  : जिओ कंपनी की सिम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है। देश में जल्द ही जियो सैटेलाइट सर्विस वाला इंटरनेट शुरू करने वाली है।

 | 
जियो ग्राहकों को मिली गुड न्यूज़, सैटेलाइट सर्विस के साथ चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Internet Service  : जिओ कंपनी की सिम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है। देश में जल्द ही जियो सैटेलाइट सर्विस वाला इंटरनेट शुरू करने वाली है। एक ताजा जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जिओ प्लेटफार्म को भारतीय रेगुलेटरी अथॉरिटी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। 

यह कंपनी भी कर रही अप्रूवल की कोशिश 

एलॉन मुस्क की कंपनी स्टरलिंक और amazon.com जैसी बड़ी कंपनियां भी भारत में सैटेलाइट सर्विस शुरू करना चाहते हैं। यह कंपनी आप भारत में सर्विस शुरू करने के लिए अप्रूवल की कोशिश में है। 

इस डिपार्टमेंट से भी लेना होगा अप्रूवल 

जानकारी अनुसार बता दें कि ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन केंद्र द्वारा अप्रैल और जून में ऑथराइज्ड किया गया है। जिससे भारत में सैटेलाइट संचालन के लिए कंपनी से अप्रूवल लेनी पड़ेगी। ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया के दौरान जियो और स का जॉइंट वेंचर हुआ था जिसमें देश में हाई स्पीड इंटरनेट का उद्देश्य पूरा करने के लिए एक्सेस प्रदान करना होगा। 

सैटलाइट इंटरनेट के लिए मंजूरी लेने में परेशानी 

बीते वर्ष टेलीकॉम न्यू फैशन सेक्टर में सरकार ने एक ड्राफ्ट बिल पेश किया था, जिसमें सैटलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए लाइसेंस एप्रोच का प्रस्ताव किया गया था। कंपनियों को बिना बोली के स्पेक्ट्रम आवंटित करने की अनुमति मिली थी।

सैटलाइट कम्युनिकेशन स्पेक्ट्रम के आवंटन का सामान्य वैश्विक दृष्टिकोण से विपरीत माना गया है। क्योंकि भारत में जिओ वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों के आधारित सिस्टम का पक्ष लिया गया था। इन कंपनियों का कहना है कि स्पेक्ट्रम आवंटन में सुप्रीम कोर्ट के 2012 के आदेश से सर्विस से रूल के सिद्धांत का पालन नहीं हुआ है। 

Latest News

Featured

You May Like