home page

होम सिक्योरिटी कैमरे करेंगे आपके घर की रखवाली, चोर-उचक्कों का डर होगा खत्म, खर्च मात्र 1099 रुपये

Home Security Camera : घर पर ताला लगाने के बाद भी आपको टेंशन रहती है कि घर पर चोरी ना हो जाए. लेकिन अब आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब आप कम खर्चे में घर पर सीसीटीवी लगाकर बड़े आराम से कहीं भी घूम सकते हैं. होम सिक्योरिटी कैमरा में आपको हाई रेजोल्यूशन वीडियो कैप्चर करने के साथ-साथ एडवांस मोशन ट्रैकिंग जैसे फीचर से भी आपको सुविधा मिलेगी. 

 | 
होम सिक्योरिटी कैमरे करेंगे आपके घर की रखवाली, चोर-उचक्कों का डर होगा खत्म, खर्च मात्र 1099 रुपये

Affordable Home Security Camera : अगर आपको लगता है कि घर पर सिक्योरिटी कैमरा लगवाना बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है तो आप यह गलत सोच रहे हैं. चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसके लिए घर पर सिक्योरिटी कैमरा होना अति आवश्यक है। हम आपको कम खर्चे में बेहतरीन सिक्योरिटी कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप भी टेंशन फ्री होकर घर से बाहर कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपको होम सिक्योरिटी कैमरा लगवाने की आवश्यकता तो जरूर होगी. इसलिए हम आपको 1600 रूपए से कम के कुछ बेहतरीन होम सिक्योरिटी कैमरा के बारे में बताने जा रहे हैं. यह होम सिक्योरिटी कैमरा हाई रेजोल्यूशन वीडियो कैप्चर करने के साथ-साथ एडवांस मोशन ट्रैकिंग जैसे फीचर से भी आपको सुविधा मिलेगी. 

1 - CP PLUS 3MP Smart Wi-fi CCTV Camera

अमेजन इंडिया पर CP प्लस का यह कैमरा मात्र 1548 रुपए में बड़ी आसानी से आपको मिल जाएगा. सीपी प्लस के इस कमरे में आपको 360 डिग्री फुल एचडी होम सिक्योरिटी कैमरा फुल कलर नाइट विजन जैसे धांसू फिचर मिलते हैं। साथ ही, कंपनी 2-वे टॉक और आधुनिक मोशन ट्रैकिंग भी प्रदान करती है। यह कैमरा भी बिल्ट-इन सायरन है, जो इसे खास बनाता है। यह कैमरा 256जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

2 - IMOU 360° 1080P Full HD Security Camera

अमेजन इंडिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह कैमरा आपको 1499 में बढ़िया आसानी से मिल जाएगा. कंपनी की तरफ से इस कमरे में आपको 3.6mm को वाइड एचडी लेंस मिलता है. यह वाई-फाई कैमरा है. इस कमरे में आपको 1080 पिक्सल रेजालूसान में वीडियो कैप्चर करने की सुविधा मिलती है। इस कमरे में आपको हुमन आई डिटेक्श के साथ-साथ अलार्म का फीचर भी मिलता है. यह कैमरा आपको 256 बीबी के एसडी कार्ड के साथ मिलता है. कंपनी की तरफ से इस होम सिक्योरिटी कैमरा पर दो वर्ष की वारंटी भी दी जाती है.

3 - QUBO Smart 360 3MP 1296p WiFi CCTV Security Camera

हीरो ग्रुप का सुरक्षा कैमरा अमेजन इंडिया पर 1590 रुपये में उपलब्ध है। 3 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें लगा है। यह कैमरा अच्छी तरह से स्पष्ट फुटेज कैप्चर करता है। इसमें आपको पूरी तरह से कवरेज मिलेगा। यह भी टू-वे संचार सपोर्ट करता है। दीवार या टेबलटॉप पर इसे माउंट कर सकते हैं। इस Wi-Fi घर सुरक्षा कैमरा में AI फीचर्स भी शामिल हैं।

4 - Trueview 2MP Smart CCTV Wi-fi Home Security Camera

यह लिमिटेड टाइम कैमरा अमेजन इंडिया पर मात्र 1099 रुपये में उपलब्ध है। इसमें कंपनी पूरी तरह से पैन टिल्ट प्रदान करती है। इसमें 2 मेगापिक्सल की फुटेज क्वॉलिटी भी मिलेगी। 256 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस घरेलू सुरक्षा कैमरे में टॉक और मोशन डिटेक्ट फीचर भी हैं।


 

Latest News

Featured

You May Like