विटामिन C से भरपूर नींबू का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है.
नींबू का पौधा गमले में उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े साइज का सीमेंट का गमला जरूरी है.
बाजार में नींबू के बीज और पौधे दोनों मिल जाते हैं. अगर आप बीज खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले उसके बारे में जानकारी होना जरूरी है.
आपको आसपास किसी भी नर्सरी से पौधा खरीद सकते है.
गमला खरीदते समय ध्यान रखें कि वह मिट्टी या सीमेंट का ही हो. गमले का थोड़ा बड़ा होना जरूरी है. ताकि नींबू की जड़ें फैलने में आसानी हो
गमले को लाने के बाद उसे कुछ टाइम पानी मारकर छोड़ दें. साथ ही गमले के नीचे छोटा-सा छेद भी किया जाए
अगर आप नर्सरी से नींबू का पौधा लेकर आए हैं, तो उसे शाम को लगाना है
पहले तो उस पौधे को थैली से बाहर निकाल कर रख ले और ध्यान रखें कि उसकी मिट्टी न टूटे. इसके बाद वह मिट्टी सहित गमले में दबा दें और पानी दे दें.
यदि आप बीज लेकर आए हैं तो बीज को एक रात पहले पानी में भिगो दें.
इसके बाद गमले में 2-3 इंच मिट्टी में दबा दें. साथ ही थोड़ा-थोड़ पानी भी भर दे.
करीबन 3 सालों में नींबू का पौधा फल देने लगेगा. बाजार से नींबू लाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.