गर्मी भगाने के लिए जाएं इन 3 ठंडी जगहों पर, कम बजट में खूबसूरत बर्फ से भरे पहाड़ों का जैकेट पहनकर लें मज़ा
Tourist Places : तेज पड़ रही गर्मी हर किसी शख्स को सता रही है. चिलचिलाती धूप से हर कोई छुटकारा पाने की इच्छा रखता है. अगर आप घूमने की अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो हम ऐसी जगह के बारे में आपको बताएंगे जो आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. जून जुलाई के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है. इन दिनों हर कोई चाहता है कि वह ठंडी जगहों में जाए. गर्मी से राहत पाने के लिए ट्रैवलिंग एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. आइए देर किस बात की तीन ऐसी जगह के बारे में आपको डिटेल से बताएंगे जहां आप गर्मी में छुट्टियों का खूब मजा कर सकते हैं. ( फोटो साभार Canva )
भारत में कुछ लोगों को शिमला और मंसूरी जाने का खुमार चढ़ा रहता है. परंतु आप इन जगहों से अगर बोर हो गए है तो तीन जगह में से आपको एक जगह को एक्सप्लोर करने जरूर जाना चाहिए. सबसे अच्छी बात है आप इन तीनों जगह में से एक जगह कम बजट में ट्रेवल कर सकते हैं.
धनौल्टी अच्छा ऑप्सन : अगर आप कम बजट में घूमने की योजना बना रहे हैं तो धनौल्टी आपके लिए सही ऑप्शन साबित होगा. यहां आपको सबसे पहले गर्मी से भी राहत मिलेगी और यह एक ऐसी जगह है जो कोई भी जाता है वह भूला नहीं पाता. इस जगह ट्रैवल करने के लिए आपको कम से कम 7 से 10 हजार की आवश्यकता पड़ेगी. फैमिली ट्रिप के लिए भी यह एक अच्छी जगह है.
कश्मीर के नज़ारे : गर्मियों के मौसम में कश्मीर घूमने एक अलग तरह का एहसास है. कश्मीर इतना खूबसूरत है कि आप जब पहली बार जाएंगे तो सोचेंगे जन्नत में आ गए हो. अगर आप बजट में कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आपको कुछ महीना पहले होटल बुकिंग करवा लेनी चाहिए. अगर आपको बजट की चिंता नहीं है तो कश्मीर घूमने के लिए कम से कम एक सप्ताह की जरूरत पड़ेगी. एक बार कश्मीर पहुंचने के बाद आप यहां हर साल आने के लिए विचार करेंगे.
नैनीताल : गर्मियों की छुट्टियों में मौज मस्ती के लिए नैनीताल एक बहुत ही अच्छी जगह है. जहां पर आप झील हरियाली और मंदिर के अलावा शानदार नजारे देख सकते हैं. यहां पर कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी आप कर सकते हैं. गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए यह सही जगह है.