home page

हिमाचल में जीभी को एक बार करें एक्सप्लोर, मन मोह लेंगे झील और वॉटरफॉल्स

आपको हिमाचल प्रदेश में स्थित जीभी को एक बार एक्सप्लोर करना चाहिए. यह बिना भीड़ भाड़ वाली ऐसी शांत जगह है. जहां आपका एक बार जाने के बाद जल्दी आने का मन नहीं करेगा.
 | 
हिमाचल में जीभी को एक बार करें एक्सप्लोर, मन मोह लेंगे झील और वॉटरफॉल्स

Jibhi Perfect For Summer Vacation : भारत में पिछले कुछ सालों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लोग उत्तराखंड, शिमला और लद्दाख जैसी ठंडी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं. यह तादाद पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ रही है. लेकिन घूमने से पहले कुछ लोगों को यह नहीं पता होता कि घूमने के लिए अच्छी जगह कौन सी है. या फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो शिमला और मसूरी कई बार जा चुके हैं. वह कोई नई जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं. इसके लिए आपको हिमाचल प्रदेश में स्थित जीभी को एक बार एक्सप्लोर करना चाहिए. यह बिना भीड़ भाड़ वाली ऐसी शांत जगह है. जहां आपका एक बार जाने के बाद जल्दी आने का मन नहीं करेगा.

खूबसूरती शानदार

हिमाचल में स्थित जीभी इतनी खूबसूरत जगह है कि यहां जाने के बाद मन लग जाता है और यहां का वातावरण दिल जीत लेता है. यहां आपको पड़ने वाली भीषण गर्मी से छुटकारा मिलेगा. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो यहां घूमने के लिए आपका प्लान सही साबित हो सकता है.

वॉटरफॉल्स और मीठे पानी की झील

जीबी में काफी सारी ऐसी जगह है. जिन्हें इन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. शहर के शोर से दूर यहां आप वॉटरफॉल्स और मीठे पानी की झीलों का नजारा ले सकते हैं. यहां पर आपको खूब सुकून मिलेगा. यहां जाने के दौरान आप प्राचीन मंदिर में माथा भी टेक सकते हैं. देवदार के जंगलों के बीच स्थित जीभी घूमने के लिए शानदार जगह है.

यहां आने के लिए आप अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ प्लान बना सकते हैं. राजधानी दिल्ली से जीभी तकरीबन 580 किलोमीटर दूर पड़ेगी. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप टैक्सी ले सकते हैं. अगर आप ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहते तो आप बस के माध्यम से यहां जा सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like