मानसून सीजन के दौरान भारत में स्थित 4 स्थान लगेंगे स्वर्ग जैसे, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर
Monsoon Destinations in India : बरसाती मौसम के दौरान भारत में कुछ ऐसी जगह है जो सुंदरता से भर जाती है. ऐसी जगह की तुलना स्वर्ग से होती है. यह ऐसी जगह है जहां टूरिस्ट एक बार पहुंचने के बाद जल्दी वापस आना नहीं चाहेगा. इन जगहों पर टूरिस्ट लंबा समय भी बिता सकते हैं. अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं तो यह जगह आपको एक बार जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए. यकीन मानिए आप एक बार इन जगहों पर पहुंचने के बाद स्वर्ग में पहुंचने जैसा अहसास करेंगे.
शिलॉन्ग : मानसून के सीजन के दौरान मेघालय में स्थित शिलॉन्ग को एक्सप्लोर करने के लिए सही समय माना जाता है. मानसून की बरसात के दौरान यहां की खूबसूरती में कई गुना इजाफा होता है. शिलॉन्ग को झीलों के शहर से भी पुकारा जाता है. यहां पानी के झरने टूरिस्ट को कितने आकर्षित करते हैं कि उसका मन ही नहीं करेगा की यहां से जल्दी वापस जाएं.
मुन्नार : केरल में स्थित मुन्नार सिर्फ भारतीयों की पसंदीदा जगह ही नहीं बल्कि यहां विदेशी टूरिस्ट का भी जमावड़ा लगा रहता है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह खूबसूरत है. यहां एडवेंचर एक्टिविटीज से लेकर ट्रेडिशनल शोज और पहाड़ों से लेकर झीलों तक कई चीजों का आनंद ले सकते हैं. मानसून के सीजन में यह इलाका बेहद ही खूबसूरत नजर आता है.
चेरापूंजी : यह तो आपको पता ही होगा कि चेरापूंजी में सबसे ज्यादा बारिश होती है. आप पहाड़ों के ऊपर पहुंचाने के बाद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा. बादलों के बीच आप जब पहाड़ पर खड़े होंगे तब आपको खूब मजा आएगा. अगर आप नेचर प्रेमी है तो आपको एक बार चेरापूंजी जरूर जाना चाहिए.
कुर्क : कर्नाटक में स्थित कर्क सदाबहार लकड़ी के जंगल से घिरा हुआ स्थान है. यहां पर आपको आकर्षित करने वाली पहाड़ों की चोटियां दिखाई देगी. यहां धुंध के पहाड़ और हरी भरी घाटियों के बीच के नजारे आपका मनमोह लेंगे. शहर के शोर शराबी से दूर यह जगह सोलो ट्रिप के लिए बहुत सही है. अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक मौसम में भी घूमने के लिए जा सकते हैं.