रात के समय AC के साथ ना करें ये छेड़खानी, बिजली बिल की लिस्ट क़र देगा 2 हाथ लंबी
Air Conditioner Tips : देश में इन दोनों बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस बारिश के मौसम में गर्मी से तो राहत मिल जाती है, मगर उमस के कारण लोग काफी परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा उमस और चिपचिपापन से लोगों का व्यवहार चिड़चिड़ा हो जाता है, जिससे वह छोटी-छोटी बातों से चिड़ने लगते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हमें एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ती है। जिससे लोगों को बहुत राहत मिलती है। मगर एसी को लगातार चलाए रखने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है।
अगर आप भी रात के समय AC को बार-बार ऑन ऑफ करते रहते हैं। या बंद करना भूल जाते हैं, तो आपका एसी (AC) बहुत ज्यादा बिजली चुसता है। अगर आप भी ज्यादा बिजली बिल से बचाना चाहते हैं, तो आपको इन चीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखना पड़ेगा।
सोते समय टाइमर करें, सेट
अगर आप भी रात के वक़्त एसी (AC) को ऑन ऑफ करते रहते हैं या फिर इसको बंद नहीं करते हैं। तो इसके लिए आप AC का टाइमर सेट करें। इस तरीके से AC सही समय पर बंद होगा और आपकी नींद भी खराब नहीं होगी। एसी (AC)को एक या दो घंटे के लिए सेट करें।
तापमान 24 डिग्री या इससे अधिक रखें
एसी चलाते समय इसके तापमान को 24 डिग्री या फिर उससे ऊपर रखें। जिससे कि आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा और बिजली की खपत भी कम होगी।
एसी के मोड पर दें, ध्यान
आपको एसी के मोड को मौसम के अनुसार सेट करना है। अगर बाहर ज्यादा धूप है तो कूल मोड पर चलाएं। अगर बारिश या उमस का मौसम है तो एसी को ड्राई मोड पर चलाएं। ऐसा करके आपको गर्मी से जल्द राहत मिलेगी।
पंखे को रखें सबसे कम स्पीड पर
एसी का उपयोग करने के साथ ही छत पर लगे पंखे को एक नंबर पर चलाना है। इसकी मदद से एसी की ठंडी हवा सारे कमरे में फैल जाएगी। इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और एसी को जल्दी बंद कर सकेंगे।
दरवाजे या खिड़कियां रखें, बंद
अगर आपने ऐसी चला रखा है तो कमरे की खिड़कियां या दरवाजे बंद कर दें। ऐसा करने से ठंडी हवा बाहर नहीं जाएगी। अगर आप दरवाजा या खिड़की खोल देते हैं तो एसी का लोड बढ़ जाएगा और बिजली के बिल में इजाफा होगा।