home page

Chankya Niti: अगर ज़िंदगी में नहीं बदली ये आदत तो गरीब बनने में नहीं लगेगी देर, आज ही करें सुधार

Chanakya Niti For Money: भारत में आचार्य चाणक्य को एक महान दार्शनिक और कुटनीतिज्ञ माना जाता है। उन्हें मानव जीवन के सफलता और असफलता के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। चाणक्य नीति उनकी बातों का संकलन है।

 | 
Chankya Niti: If this habit is not changed in life then it will not take long to become poor, improve it today itself.

Chankya Niti: - चाणक्य नीति के मुताबिक, इंसान को अपनी कुछ आदतों को वक्त रहते सुधार लेना चाहिए, वरना उसको कंगाल होने में देर नहीं लगती है.

अनुभव -

आचार्य चाणक्य ने अपने अनुभवों को लोगों तक पहुंचाने के लिए चाणक्य नीति में कई अनुभवों का लोगों के साथ साझा किया है. उनकी ये बातें व्यक्ति अपनी जिंदगी में अच्छी और बुरी चीजों में अंतर को सीखने मदद करती है. 

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में बनेंगे 1500 किमी के सुपर स्टेट हाईवे, 6 लेन होगी चौड़ाई, कई जिलों की मौज 

किस्मत का साथ -

चाणक्य नीति के मुताबिक, सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ किस्मत का साथ होना जरूरी है. हालांकि, इंसान की कुछ आदतें भी उसको बर्बाद करने के लिए काफी होती हैं. इन गंदी आदतों के होने से धन की देवी मां लक्ष्मी उनके पास आसानी से नहीं टिक पाती और वह मालामाल से कंगाल की कगार पर आ जाता है. 

सुबह उठना -

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जो व्यक्ति सुबह उठने से लेकर हर कार्य में आलस दिखाता है. उसके पास कभी भी धन नहीं टिकता. इन लोगों से मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती है.

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को चीरता हुआ निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे, 111 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like