home page

BSNL की सिम पर तेज स्पीड से चला पाएंगे इंटरनेट, बस सेटिंग्स में करे ये काम, गाइडलाइन जारी

BSNL : टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हो जाने के बाद बीएसएनल में काफी बड़ी संख्या में लोग अपनी सिम पोर्ट करवा रहे हैं. अगर आपके पास भी बीएसएनल का सिम है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अगर आप भी बीएसएनल सिम पर फास्ट इंटरनेट का प्रयोग करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 | 
BSNL की सिम पर तेज स्पीड से चला पाएंगे इंटरनेट, बस सेटिंग्स में करे ये काम, गाइडलाइन जारी

Bsnl Recharge Plan : देश में बीएसएनएल की 4G की शुरुआत हो चुकी है. बीएसएनल के रिचार्ज सस्ते होने की वजह से लोगों का रुझान इसकी तरफ काफी बढ़ा है। दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं. ऐसे में आप भी बीएसएनएल की सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले आपको कुछ सेटअप करना पड़ता है. इन सेटअप को फॉलो करने के बाद आपको काफी ज्यादा आसानी हो जाती है. स्मार्टफोन में कैसे बीएसएनएल 4G का सेटअप किया जाता है, और फास्ट इंटरनेट सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ चीजों को फॉलो भी करना पड़ता है. 

BSNL 4G का सेटअप करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

1- सबसे पहले आपको सेटिंग्स ऐप को ओपन करना होगा:

अपने मोबाइल फोन में सेटिंग्स ऐप खोलें।

2 - नेटवर्क और इंटरनेट सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा:

सेटिंग्स में "नेटवर्क और इंटरनेट" या "कनेक्शन्स" विकल्प को ढूंढें और उस पर टैप करें।

3 - सिम कार्ड पर टैप करने के बाद अपनी मनपसंद सिम कार्ड का चयन करें:

"सिम कार्ड" या "सिम प्रबंधन" विकल्प पर टैप करें।

अगर आपके फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट हैं, तो उस सिम कार्ड का चयन करें जिसमें आपने BSNL 4G सिम डाला हुआ है।

4-  नीचे स्क्रॉल करें और पसंदीदा नेटवर्क के तरीके को ढूंढें और उस पर टैप करें:

सिम कार्ड सेटिंग्स में नीचे स्क्रॉल करें और "Preferred network type" या "पसंदीदा नेटवर्क प्रकार" विकल्प को ढूंढें।
उस पर टैप करें और 4G/LTE विकल्प का चयन करें।

इस तरह करें बीएसएनएल 4G का सेटअप  

आपके यहां पर बीएसएनएल की 4G सेवा का ऑप्शन नजर आएगा. लेकिन आपको बता दें कि  इसके लिए आपके इलाके में बीएसएनल का 4G इंटरनेट उपलब्ध होना जरूरी है. यहां पर आपको एलटीई नेटवर्क का चयन करना होगा और उसके बाद नेटवर्क आप्शन दिया जाता है. यहां पर आप नेटवर्क का चयन करके आसानी से फास्ट इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं.

BSNL को अपनी सूची में शामिल करे 

BSNL की मांग लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी कोई नया सिम खरीदना चाहते हैं तो BSNL को अपनी सूची में शामिल कर सकते हैं। साथ ही, कंपनी का यूजर बेस अभी बहुत बड़ा है। इसके बाद से ये काफी लोकप्रिय है। 4G के बाद 5G पर भी काम हो गया है और इसकी सेवाएं जल्द ही उपलब्ध होंगी। 5G नेटवर्क अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

बीएसएनएल के यूजर बेस में काफी तगड़ा उछाल

एयरटेल, जिओ और वोडाफोन टेलीकॉम कंपनियों ने 3 जुलाई को अपनी कीमतों में बढ़ोतरी की थी. रिचार्ज महंगे हो जाने की वजह से उपभोक्ताओं ने नंबर बीएसएनल में पोर्ट करवाना शुरू कर दिया. इसी बीच बीएसएनएल की तरफ रुझान काफी ज्यादा बढ़ गया और उपभोक्ता काफी मात्रा में बीएसएनएल में शिफ्ट हो गए. इसी के बाद बीएसएनएल के यूजर बेस में काफी तगड़ा उछाल आया है. कुल मिलाकर  बात की जाए तो बीएसएनएल कंपनी को इससे तगड़ा फायदा पहुंचा है.
 

Latest News

Featured

You May Like