90% किसान यूरिया गलत तरीके से डालते है जानिए क्या है सही तरीका

यूरिया में 46%नाईट्रोजन होता है

अगर आप फसल में 50kg यूरिया डालते हो तो पोधा सिर्फ 16kg यूरिया ही ग्रहण करता है

>बाकी बचा यूरिया प्रोसेसिंग में बरबाद हो जाता है।

पौधा बढ़वार के लिए यूरिया का इस्तेमाल करता है

यूरिया को आप स्प्रे और छिड़काव दोनो प्रकार से प्रयोग कर सकते है

खेत को पानी से भरकर अगर आप यूरिया का इस्तेमाल करते हो तो

तो यूरिया जमीन के ज्यादा अंदर तक चला जाता और पौधे को पूरी मात्रा नही मिल पाती

इसीलिए यूरिया का पूरा लाभ लेने के लिए इसे नमी में इस्तेमाल करना चाहिए