home page

Delhi के नजदीक लगते 5 ऐसे घूमने के स्थान, जहां वीकेंड पर करें मज़ा, खर्च भी लगेगा कम

अगर दिल्ली के आसपास पहाड़ों या कहीं घूमने की जगह तलाश रहे हैं तो हम आपको पांच ऐसी जगह के बारे में बताएंगे.
 | 
Delhi के नजदीक लगते 5 ऐसे घूमने के स्थान, जहां वीकेंड पर करें मज़ा, खर्च भी लगेगा कम

Affordable trips near Delhi : अगर दिल्ली के आसपास पहाड़ों या कहीं घूमने की जगह तलाश रहे हैं तो हम आपको पांच ऐसी जगह के बारे में बताएंगे. जहां वीकेंड पर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि यहां आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं पड़ेगा और यह जगह दिल्ली के करीब भी है. इसके अलावा यहां पर दिन भी कम लगेंगे.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क : वाइल्डलाइफ प्रेमियों को आकर्षित करने वाला यह पार्क बेहद ही खूबसूरत है. यहां विभिन्न प्रकार के जानवर देख सकते हैं और जंगल सफारी का भी मजा लिया जा सकता है. दिल्ली से इसकी दूरी 240 किलोमीटर पड़ती है और यहां बस और ट्रेन के जरिए जाया जा सकता है.

ऋषिकेश : उत्तराखंड का ऋषिकेश एडवेंचर स्पोर्ट्स और मन को शांत करने वाले वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां पर कुछ मजेदार एडवेंचर का आनंद आप ले सकते हैं. जैसे रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और योग. दिल्ली से ऋषिकेश 250 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है और यहां पहुंचने के लिए बस और ट्रेन की भी सुविधा आपको मिल जाएगी. अगर खुद की गाड़ी से जाएंगे तो 5:30 घंटे का समय लगेगा.

अलवर : राजस्थान के अलवर जिले में ऐतिहासिक इमारतें, राजाओं द्वारा निर्माण करवाई गई किलों, झील और सुंदर हिल का मजा लिया जा सकता है. सरिस्का टाइगर रिजर्व यहां का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. दिल्ली से सिर्फ 160 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है. यहां पहुंचने के लिए आपको 3 घंटे का समय लगता है.

मुरथल : हरियाणा के सोनीपत जिले में पड़ने वाला मुरथल दिल्ली से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर है. यह स्थान अपने मशहूर ढाबों के लिए अलग पहचान रखता है. मानसून की बारिश शुरू होने के दौरान यहां पर परिवार और दोस्तों के साथ एक दिन का टाइम बिताया जा सकता है. यहां आपको स्वादिष्ट परांठे खाने को मिलेंगे.

मथुरा और वृंदावन : उत्तर प्रदेश में मथुरा और वृंदावन दिल्ली से सिर्फ 180 किलोमीटर दूर है. यहां आप धार्मिक स्थलों  कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like