उत्तर प्रदेश के किसानों को 60% सब्सिडी पर मिल रहे सोलर पंप, जारी हुए 95 करोड़
UP News : सरकार किसानों को सिंचाई की उच्च व्यवस्था देने के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 60% तक सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को सोलर पंप योजना का लाभ देने के लिए हाल ही में सरकार ने 95 करोड़ 96 लाख रुपए की राशि जारी की है।
योजना के तहत किसानों को मिलेंगे कितने HP के पंप
प्रदेश सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को 2 एचपी से लेकर जमीन 10 एचपी तक सब्सिडी पर पंप प्रदान किया जा रहे हैं। इस योजना के तहत अलग-अलग कैपेसिटी के पंपों की अलग-अलग कीमत रखी गई है।
2 एचपी और 3 एचपी पर सब्सिडी
पीएम किसान योजना के तहत अगर आप भी 2 एचपी का सर्फेस सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो बाजार में यह आपको 1,71,716 रुपए में मिलेगा। लेकिन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी 1,03,030 को काटकर यह आपको 68,686 में मिल जाएगा। अगर आप 2 एचपी का समर्सिबल पंप लेना चाहते हैं तो यह आपको अनुदान के बाद 64,629 रुपए में मिल जाएगा। इसी प्रकार अगर आप 3 एचपी का डीसी सबमर्सिबल पंप लेना चाहते हैं तो बाजार में यह आपको 2,32,721 में मिलेगा। लेकिन सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी काटकर यह आपको 88,088 रुपए में मिल जाएगा। 3 एचपी का एसी सबमर्सिबल पंप आपको 87,178 में मिल जाएगा।
5 और 10 एचपी के पम्प की कीमत
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत अगर आप 5 एचपी का समर्सिबल पंप खरीदना चाहते हैं तो बाजार में यह आपको 3,27,498 रुपए में मिलेगा। छोटी गई है जो सरकार द्वारा डेरा जा रही सब्सिडी को काटकर आपको 1,25,999 में मिल जाएगा। 7.5 एचपी का सोलर पंप आपको अनुदान के बाद 1,72,638 रुपए में मिलेगा। इसी श्रेणी में आने वाला 10 एचपी का सोलर पंप आपको अनुदान के बाद 2,86,164 में मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश में पीएम किसान योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर लॉगिन करना होगा। यहां पर पंजीकरण रजिस्टर करवा कर बुकिंग करवाई जा सकती है। बुकिंग करवाने के लिए आपको टोकन राशि के रूप में ₹5000 देने होंगे।