सोलर सिस्टम लगवाने वालों की हुई मौज, अब जरूरी नहीं होगी यह रिपोर्ट
Pm Surya Ghar Yojna : पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा 2 किलोवाट का संयंत्र लगाने पर 30000 रुपए प्रति किलो वाट, 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 18000 रुपए प्रति किलो वाट सब्सिडी के रूप में दिए जा रहे हैं। अगर आप 3 किलोवाट से अधिक क्षमता का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको 78000 रुपए सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर करीबन 55000 से ₹60000 का खर्च आ जाता है।
सोलर सिस्टम के सभी संयंत्रों के लिए यूपीसीएल को तकनीकी रिपोर्ट सबमिट करनी थी, जिसमें देरी लग रही है। 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए करीबन 1,15000 से 1,20000 रुपए का खर्चा आता है। सरकार इसमें ₹60000 की सब्सिडी देगी। जिससे कुल खर्च 55 से ₹60000 रह जाएगा। सोलर सिस्टम लगवाने में कम समय लगे इसके लिए अब सीधा आवेदन यूपीसीएल के पास पहुंचेगा। जिससे सोलर सिस्टम पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा।
अब तक आए 8 हजार आवेदन
पीएम सूर्य ग्रह योजना के तहत आप आवेदन कर सकते हैं। पीएम सूर्य गृह योजना के तहत आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://pmsyryaghar.gov.in/ se आवेदन किया जा सकता है। उत्तराखंड राज्य से करीब 8107 आवेदन 13 फरवरी से 18 मई के बीच आए हैं। देहरादून में करीबन 3000 आवेदन रजिस्टर हो चुके हैं।
किस घर में कितनी जरूरत
ऊर्जा मंत्रालय ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि जिस घर में बिजली की खपत हर महीने 0 से 150 यूनिट के बीच होती है। तो एक से दो किलो वाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा। जिस घर में खपत 150 यूनिट से 300 यूनिट हर महीने हो जाती है। उन्हें 2 से 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लेना चाहिए।