home page

Rajasthan : राजस्व मंडल ने पटवारियों के 1963 पदों पर भर्ती के लिए अनुशंसा भेजी

Rajasthan Staff Selection Board :राजस्व मंडल ने सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को अनुशंसा भेजी है। प्रदेश में 1963 पदों के लिए पटवारी परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है।
 | 
Rajsthan : राजस्व मंडल ने पटवारियों के 1963 पदों पर भर्ती के लिए अनुशंसा भेजी

Rajasthan Staff Selection Board : राजस्व मंडल ने सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को अनुशंसा भेजी है। प्रदेश में 1963 पदों के लिए पटवारी परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। 1680 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र तथा 283 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। पटवारी भर्ती में ईडब्ल्यूएस कोटा 10 प्रतिशत, एससी 16 प्रतिशत, एसटी 12 प्रतिशत, ओबीसी 21 प्रतिशत, एमबीसी कोटा 5 प्रतिशत रहेगा। अजमेर व जयपुर में कोई पद रिक्त नहीं है।

किस जिले में कितने पद 

अलवर 59, अनूपगढ़ 22, बालोतरा 44, बारां 46, बाड़मेर 67, ब्यावर 41, भरतपुर 30, भीलवाड़ा 74, बीकानेर 33, बूंदी 37, चित्तौड़गढ़ 60, चूरू 51, दौसा 44, डीडवाना-कुचामन 46, डीग 53, धौलपुर 39, दूदू 15, श्रीगंगानगर 28, गंगापुर सिटी 44, हनुमानगढ़ 13, जैसलमेर 28, जालौर 52, झालावाड़ 57, झुंझुनूं 16. , जोधपुर जोधपुर ग्रामीण 53, करौली 23, केकड़ी 73, खैरथल तिजारा 31, कोटा 42, कोटपूतली-बहरोड़ 24, नागौर 51, नीम का थाना 22, पाली  65, फलौदी 30, राजसमंद 54, सांचौर 18, सवाईमाधोपुर 32, शाहपुरा 36, सीकर 8, सिरोही 27, टोंक 53, उदयपुर 39 कुल 1680 पद।  

टीएसपी क्षेत्र : बांसवाड़ा जिले में 63 पद, डूंगरपुर 68, चित्तौड़गढ़ 1, पाली 1, राजसमंद 2, सिरोही 11, प्रतापगढ़ 78, उदयपुर 49, सलूम्बर 11 पद।  इन्हें मिलाकर कुल 283 पदों पर भर्ती होगी।

पटवारियों की सीधी भर्ती में आरक्षण

बताया जा रहा है कि पटवारियों की सीधी भर्ती में आरक्षण इस प्रकार दिया जाएगा।आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (EWS) कोटा – 10 फीसद। जाति (SC) कोटा -16 फीसद। अनुसूचित जनजाति (ST) कोटा  12 फीसद। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटा – 21 फीसद। MBC का कोटा – 5 फीसद ।

Latest News

Featured

You May Like