घर पर मिट्टी जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार दे रही 3.75 लाख रुपए सब्सिडी

canva

Soil Health

मिट्टी जांच के लिए आपको जांच केंद्र जाना होगा. प्रिंटेड रिजल्ट के लिए चार्ज प्रति सैंपल 300 रुपये होगा.

canva

सरकारी योजना

केंद्र सरकार ने मिट्टी जांच के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड योजना शुरू की है. इसके तहत सरकार पंचायत स्तर पर मिनी मिट्टी जांच केंद्र खोलने में मदद कर रही है.

canva

जरूरी है 10वीं पास

इसके तहत 18 से 40 साल की उम्र वाले लोग मिनी मिट्टी जांच केंद्र खोल सकते हैं. सबसे पहले युवक या युवती किसान परिवार से होना जरूरी है.

canva

कृषि विभाग में जमा करें

आप agricoop.nic.in वेबसाइट और soilhealth.dac.gov.in पर भी मिट्टी जांच केंद्र खोलने के लिए अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही 1800-180-1551पर भी कॉल कर सकते हैं.

canva

सरकार देती है सब्सिडी

पंचायत स्तर की मिट्टी जांच केंद्र खोलने के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है. सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के तहत मिट्टी जांच केंद्र खोलते हैं, सरकार की तरफ से 75 फीसदी सब्सिडी यानी 3.75 लाख रुपये अनुदान में मिलेंगे. आपको अपने जेब से महज 1.25 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Soil Health

सॉइल टेस्टिंग लैब खोलने के लिए आपके पास खुद या किराए का पक्का मकान होना चाहिए. अगर आप चाहें, तो मोबाइल टेस्टिंग वैन में भी लैब खोल सकते हैं.

canva