सोलर प्लांट लगाकर किसान सिंचाई के साथ साथ बेच सकेंगे बिजली

सोलर प्लांट योजना

सोलर प्लांट की इस योजना के लिए अभी तक झांसी के 323 किसानों ने अनुरोध किया है. सोलर प्लांट लगाने के कुल खर्च का सिर्फ 10 फीसदी किसानों को देना होगा.

canva

किसान अपने खेत में जो सोलर प्लांट लगाकर सोलर से पैदा हुई बिजली को बेच भी सकते हैं.

canva

सोलर प्लांट योजना

झांसी के 323 किसानों को फायदा होगा की उन्हें सोलर प्लांट लगाने का 90 फीसदी खर्च सरकार उठाएगी.

canva

किसानों को नलकूप

किसानों को प्रति हॉर्स पावर 85 रुपये प्रति माह बिजली बिल चुकाना पड़ता है. इससे बिजली का बिल के साथ साथ एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर पैसा भी कमा सकेंगे.

canva

खेत में सोलर प्लांट लगाने के लिए 90 फीसदी तक सब्सिडी मिल सकती है.

यूपी नेडा

यूपी नेडा के अनुसार सोलर प्लांट स्कीम के तहत 90 फीसदी सब्सिडी लेने के लिए अभी तक 323 किसानों ने अप्लाई किया है.

सोलर प्लांट

सोलर प्लांट लगाने से किसानों को नलकूप के साथ साथ सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली को बेचकर कमाई कर सकेंगे.