राजस्थान में बेटियों को भजनलाल सरकार ने दी सौगात, अब लाडो प्रोत्साहन योजना में मिलेंगे डेढ़ लाख रुपए
Sarkari Yojna : राजस्थान में महिलाओं को सक्षम बनाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से सरकार उत्कृष्ट कार्य कर रही है। सरकार की तरफ से अनेकों योजनाओ के अंतर्गत महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इन योजनाओ के तहत सरकार प्रदेश की महिलाओं को 1 लाख 50 हजार रुपये तक की राशि प्रदान करेगी।

Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में सरकार ने अपने बजट 2025-2026 वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महिलाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण एवं नवीन घोषणाएं की। जिन्हें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और विकसित राजस्थान के निर्माण में महिलाओं को बराबरी के अवसर दिलाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता परिचायक बताया।
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अति गम्भीर कुपोषित बच्चों की समस्या के निदान के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में ऐसे बच्चों को दिये जाने वाले पोषण में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम प्रति पैकेट किये जाने की घोषणा की।
लाडो योजना में मिलेंगे अब 1.5 लाख रुपये
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्बल देकर प्रत्येक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की दृष्टि से लखपति दीदी के लिए मात्र 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था एवं लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे एक लाख रुपये के सेविंग बॉण्ड की राशि को बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपये करने जैसे विभिन्न कदम उठाये गये हैं।
महिलाओं को मिलेंगे टेबलेट
सीएम ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सक्षम बनाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य कर रही लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु प्रत्येक ब्लॉक पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही, उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि हेतु टेबलेट उपलब्ध करवाये जाने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।