Sapna Stage Dance: स्टेज डांस में सपना चौधरी ने लहराए खुले बाल, टाइट सूट में दिखाई हसीन अदाएं

सपना चौधरी के क्यूट एक्सप्रेशंस और स्माइल की वजह से लोग उन्हें डांसिंग क्वीन के नाम से भी पुकारते हैं. इसके अलावा सपना चौधरी को देसी क्वीन का टैग भी मिला हुआ है. सपना चौधरी का एक डांस वीडियो आजकल सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रहा है. जिसमें वह देसी डांस से लोगों के दिलों को दीवाना बना रही है.
इंटरनेट पर सपना चौधरी सुर्खियों में आई
वैसे तो इंटरनेट पर सपना चौधरी कई सालों से छाई हुई है. परंतु आजकल एक और डांस वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ डांस का स्टेज को भी हिला दिया है. स्टेज के सामने दूर बैठे फैंस उनका डांस देख हाय-हेलो के इंशारे कर रहे हैं. स्टेज पर फैंस के बीच सपना चौधरी तारीफ का केंद्र बनी रहती है. परंतु इस डांस वीडियो से वो एक बार फिर से इंटरनेट की सुर्खियों में आ गई है.
खुले बाल और टाइट सूट पहनकर किया डांस
सपना चौधरी का आजकल एक हरियाणवी गाने 'लपेटे' पर मदमस्त करने वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुले बालों में जुल्फों को लहरा कर टाइट सूट पहने हुए स्टेज पर गजब का डांस कर रही है. जिसने इस डांस को एक बार देखा तो बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएगा. खुले बालों में सपना चौधरी प्यारी लग रही है. और भरी महफिल में उनका बेहतरीन डांस देख लोग भी झूम रहे हैं.
उनका डांस करते हुए देखकर स्टेज के सामने बैठी हुई पब्लिक अपने फोन के कैमरे निकालकर इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड कर रही है. उधर स्टेज पर सपना चौधरी वन टू वन कमर हिला रही है और लोगों में उनका डांस देखकर नया उत्साह जाग रहा है. उनके डांस का कोई स्टाइल निकल ना जाए इसलिए फैंस फोन को ऊपर उठाकर वीडियो बना रहे हैं.
कम पैसों से शुरू हुआ डांस सफर
कुछ मीडिया रिपोर्ट बताती है कि सपना चौधरी ने सिर्फ ₹3100 चार्ज कर डांस कार्यक्रमों की शुरुआत की थी. परंतु आज वह वर्षों से इस डांस इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा रही है. यह 3100 रुपए से शुरू हुआ सफर कब लाखों तक पहुंच गया. इसके बारे में सपना चौधरी ने कभी सोचा नहीं था. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि सपना चौधरी एक डांस शो के 20 लाख रुपए चार्ज करती है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता.