Sapna Chaudhary Career: कभी 3100 रूपए डांस फीस लेती थी सपना चौधरी, आज इतनी प्रॉपर्टी की मालकिन

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary : आज, सपना चौधरी अपने ठुमकों से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनकी तस्वीरें और डांस वीडियो हर दिन वायरल होते रहते हैं। हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकली ये छोरी आज पूरे देश पर शासन करती है।
सपना चौधरी दिल्ली से सटे नजफगढ़ में रहती हैं, क्या आप जानते हैं? नजफगढ़ हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में एक छोटा सा कस्बा है। सपना के पिता एक निजी कंपनी में रोहतक में ही काम करते थे। 2008 में सपना के पिता का निधन हुआ, जब उम्र सिर्फ 12 साल थी। बाद में भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना ने मां नीलम चौधरी के कंधों पर ली और सपना से डांसर सपना बनीं।
रिएलिटी शो बिग बॉस में ले चुकी है, सपना चौधरी हिस्सा
जब सपना ने रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया, तो वह अचानक चर्चा में आ गई। उन्हें बिग बॉस के शो पर भी काफी ताने सुनने पड़े। वहीं आज उनकी जीवनशैली भी सुपरस्टार की तरह है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सपना बहुत सादगी से रहते हैं।
सपना को मिलते थे, एक डांस शो के लिए 3100 रुपए
सपना को शुरू में सिर्फ 3100 रुपये एक डांस शो के लिए मिलते थे। लेकिन इन्हीं डांस शोज ने उन्हें खूबसूरत बनाया है। इंटरव्यू में सपना ने बताया कि जब उनकी मां घर की छत पर चूल्हे पर खाना बनाती थीं तो उन्हें मेरे ही गाने सुनाई देते थे, तो वे बहुत खुश हो जाती थीं।
आज सपना एक शो के लिए चार्ज करती है, पाँच लाख रुपए
सपना आज एक शो के लिए पांच लाख से अधिक चार्ज करती हैं, और उनकी सुविधाओं के बारे में, मीडिया रिपोर्टों ने बताया कि उनके पास नजफगढ़ में एक सुंदर बंगला और ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई कार हैं।