home page

RC Upadhyay ने डांस में दी सपना चौधरी को टक्कर, 'टोक लाग जा' गाने पर झूमकर लगाए ठुमके

 | 
RC Upadhyay ने डांस में दी सपना चौधरी को टक्कर, 'टोक लाग जा' गाने पर झूमकर लगाए ठुमके
Haryanvi New Dance: हरियाणवी डांस कंपटीशनों में सपना चौधरी का सिक्का चलता है. परंतु आज के समय में कुछ ऐसी डांसर हैं जो डांस के मामले में सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती है. इसमें सपना चौधरी के मुकाबले में आरसी उपाध्याय का नाम आता है. वैसे तो आरसी उपाध्याय के एक हजार के आसपास वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है. परंतु इस बार वायरल हुआ डांस कुछ खास है. 

'टोक लाग जा' गीत पर किया फर्राटेदार डांस 

आरसी उपाध्याय के डांसिंग स्टाइल से आज कोई अनजान नहीं है. उनका झन्नाटेदार डांस देखकर दर्शक भी पानी-पानी हो जाते हैं. आजकल आरसी उपाध्याय का एक डांस वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस स्टेज कार्यक्रम में वह हरियाणवी गीत 'टोक लाग जा' गाने पर जोरदार ठुमके लगा रही है. 

आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो सपना चौधरी की तरह ही सोशल मीडिया पर आमतौर पर देखे जाते हैं. उनका डांस देखने वाला पहली बार में ही उनके फैंस हो जाता है. फिलहाल वायरल हो रहे डांस वीडियो में आरसी उपाध्याय ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. 

दिए कातिलाना एक्सप्रेशन 

आरसी उपाध्याय ने स्टेज पर डांस करते समय दिलकश अंदाज और कातिलाना एक्सप्रेशन से सब का दिल जीत लिया. उनका डांस फैंस के दिलों में करंट की तरह दौड़ता है. मशहूर डांसर आरसी उपाध्याय ने अपने लाजबाब ताबड़तोड़ डांस से फैंस को मंत्रमुग्ध कर रही है.

आरसी उपाध्याय के डांस करने का तरीका अन्य डांसर से बेहद अलग है. उनके डांस टैलेंट और स्टाइल का अंदाज हमेशा ही दर्शकों को पसंद आता है. जब से ही उन्होंने इस डांस इंडस्ट्री में एक कदम रखा तब से दुनिया में उनकी चर्चा होती रही है. अब वायरल हुए डांस वीडियो में कातिलाना ठुमको से बवाल मचा रही है.

सपना से अलग है आरसी का डांसिंग स्टाइल

सपना चौधरी के बाद टॉप लिस्ट में आरसी उपाध्याय का नंबर आता है. रागिनी जैसे कार्यक्रमों में उनका बड़ा नाम है. हमेशा ही देखा जाता है की आरसी उपाध्याय का डांसिंग स्टाइल सपना से काफी अलग है. जिसके चलते उनकी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है.

Latest News

Featured

You May Like