NCR का नया प्रॉपर्टी हब बन रहा ये शहर, 25% तक बढ़ेंगे सर्किल रेट
Haryana News : हरियाणा के कई शहरों में जमीनों के दाम में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। हरियाणा में नए कलेक्टर रेटों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हरियाणा के इस शहर को एनसीआर के हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
Circle Rate Palwal : दिल्ली,नोएडा और गुड़गांव के पास हरियाणा का पलवल प्रॉपर्टी को लेकर नया हॉट डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। इस शहर में अपना आशियाना बनाना भी महंगा हो जाएगा। हरियाणा के सोहना,धारूहेड़ा के मुकाबले पलवल शहर में उद्योग और विकसित कॉलोनीयों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। बता दें कि फरीदाबाद दिल्ली एयरपोर्ट नोएडा एयरपोर्ट के मुकाबले पलवल शहर में जमीनों के दाम कम है। सस्ती जमीन उपलब्ध होने के कारण पलवल एनसीआर का नया हॉट डेस्टिनेशन बन रहा है।
सर्किल रेट बढ़ोतरी
एनसीआर क्षेत्र में पलवल का तेजी से विकास हो रहा है। जानकारी के अनुसार सर्किल रेट में सरकार 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। बता दे कि शहर में आवासीय में 10 से 20 फीसदी, व्यावसायिक क्षेत्र में 15 से लेकर 25 फीसदी और एग्रीकल्चर लैंड में 10 से 12% तक सर्किल रेट बढ़ सकते हैं।
याद रखें कि NCR में सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर पलवल है। पलवल से नोएडा एयरपोर्ट 40 मिनट और दिल्ली एयरपोर्ट 70 मिनट दूर है। पलवल में कई कॉलोनियां और फैक्ट्रियां बनाई जा रही हैं। फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, सोहना और धारूहेड़ा की तुलना में यहां जमीन अब कम है। NCR में पलवल का सर्कल रेट सबसे कम है।
आगरा चौक पर रिहायशी जमीन का सर्किल रेट 14 हजार 400 रुपये प्रति वर्गगज से 16 हजार 500 रुपये प्रति वर्गगज है। आगरा चौक से अलावलपुर चौक तक व्यावसायिक जमीन का प्रस्तावित सर्किल रेट 54 हजार 50 रुपये प्रति वर्गगज है। डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के आसपास 20 हजार 700 रुपये प्रति वर्गगज रिहायशी जमीन और 27 हजार 500 रुपये प्रति वर्गगज कमर्शल जमीन का सर्कल रेट है। अनाज मंडी में 46 हजार 200 रुपये प्रति वर्गगज, बस स्टैंड पर 41 हजार 800 रुपये, कमिटी चौक पर 71 हजार 500 रुपये और सिविल अस्पताल के पीछे कमर्शल जमीन पर 28 हजार 600 रुपये प्रति वर्गगज की दरें प्रस्तावित हैं।