home page

SBI ने दी मौज भरी खबर, 20 लाख रुपये के लोन पर मिल रहा 6 साल का टाइम, फ्री होगी प्रोसेसिंग फीस

SBI Loan news : एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ लाता है। अब लोन लेने वालों के लिए इस बैंक ने एक शानदार प्रस्ताव पेश किया है। यह बैंक 6 साल के लिए 20 लाख रुपये का लोन प्रदान कर रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस (SBI personal loan Processing Fee) नहीं ली जा रही है। यदि आपको पैसों की आवश्यकता है, तो आप इस लोन का लाभ तुरंत उठा सकते हैं।

 | 
SBI ने दी मौज भरी खबर,  20 लाख रुपये के लोन पर मिल रहा 6 साल का टाइम, फ्री होगी प्रोसेसिंग फीस

Saral Kisan, SBI Loan news : पैसों की आपात स्थिति में लोन लेने के लिए लोगों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, फिर भी कई लोगों को लोन (SBI personal loan process) नहीं मिल पाता। ऐसे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक आपके इस काम को सरल बना देगा।

यह बैंक आपको 6 साल के लिए 20 लाख रुपये का लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के देगा। आपको इस लोन (personal loan charges) के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, बस थोड़ी सी औपचारिकता पूरी करके आप यह लोन ले सकते हैं। इस लोन का भुगतान करना भी कठिन नहीं है।

ब्याज चुकाने में भी होगी सुविधा-

SBI के इस पर्सनल लोन (SBI personal loan interest rates) की ब्याज दर अधिक नहीं है। इसके लिए आपको ज्यादा कागजी कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं होगी। खास बात यह है कि आपको हर दिन घटते बैलेंस पर ब्याज देना होगा, जिससे आप पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा और आप आसानी से लोन चुका सकेंगे।

इस लोन पर बैंक की ओर से कोई हिडन चार्ज (SBI personal loan charges) नहीं लगाया जाता। बिना किसी सुरक्षा और गारंटर के ही आपको यह लोन मिलेगा। इसके बाद यदि आप दूसरा लोन लेना चाहें तो भी बैंक आपको मना नहीं करेगा। यह छूट शायद ही कहीं और मिले।

इन नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार इस ऑफर (SBI loan offer) के तहत दिए जाने वाले लोन की प्रारंभिक राशि 24000 रुपये है, लेकिन यह 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन (personal loan tips) में भी उपलब्ध है। यदि आप किसी जगह काम कर रहे हैं और आपको 12 महीने से अधिक समय हो गया है, तो आप 15000 रुपये मासिक वेतन पर भी यह लोन ले सकते हैं।

इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का सैलरी अकाउंट होना पर्याप्त है, यानी यह आवश्यक नहीं है कि एसबीआई (state bank of india) का ही सैलरी अकाउंट होना चाहिए। इस लोन को लेने के लिए आयु सीमा 21 से 58 साल तक की है।

इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

SBI से पर्सनल लोन (SBI personal loan) लेने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी। आप इसे बस आईटीआर की जानकारी देकर और 6 महीने की सैलरी स्लिप दिखाकर ले सकते हैं। इसके अलावा, आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी और आपके निवास स्थान का प्रमाण भी देना होगा। इस योजना के तहत मिले पर्सनल लोन को आप 6 महीने से लेकर 6 साल तक कभी भी रीपेमेंट (personal loan repayment rules) कर सकते हैं। इस लोन की राशि का उपयोग आप अपनी किसी भी आवश्यकता में कर सकते हैं।

बिजनेस लोन की भी सुविधा-

यदि आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो एसबीआई (SBI loan news) इसके लिए भी 1 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। ई मुद्रा योजना (E Mudra scheme) के तहत, SBI की ओर से यह लोन आपको कुछ औपचारिकताएँ पूरी करने पर मिल जाएगा। बिना किसी कागजी कार्रवाई के आप घर बैठे इस लोन (Business Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं। छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए यह एक शानदार योजना है।

Latest News

Featured

You May Like