home page

सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी से नेपाल बॉर्डर से ख़रीद रहें लोग, भाव सुनकर आपको हैरानी होगी

Vegetable Price Hike : नेपाल के डडेलधुरा और अक्षाम जिलों में सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि हुई है। इसके अलावा भी बैतड़ी, दोर्चुला और कंचनपुरा में पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्पादन में 20 % की वृद्धि देखी गयी है। इसी कारण से नेपाल की सब्जियों के भाव, भारत के बाजार से कम हैं और लोग यहां से सब्जियां खरीद रहे हैं।

 | 
सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी से नेपाल बॉर्डर से ख़रीद रहें लोग, भाव सुनकर आपको हैरानी होगी

Uttarakhand News : भारत में इन दिनों सब्जियों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी की जेब खर्च पर खासा फर्क पड़ रहा है। दिनचर्या में प्रयोग होने वाली सब्जियां जैसे आलू, प्याज और टमाटर के रेट सातवें आसमान को छू रहे हैं। इस वजह से महंगाई से परेशान हुए लोग सीमा पार करके नेपाल से सब्जियां खरीदकर ला रहे हैं, क्योंकि पड़ोसी देश नेपाल में सब्जियों के रेट काफी कम है।

लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत में मिलने वाली सब्जियां पड़ोसी देश नेपाल में आधे दामों पर मिल रही हैं। इसी कारण के चलते उत्तराखंड के बॉर्डर वाले पिथौरागढ़ जिले के लोग नेपाल में जाकर सब्जियां सस्ते दामों पर खरीद रहे हैं, इसी के साथ बॉर्डर के पास वाले इलाके जैसे टनकपुर, धारचूला और बनबासा के लोग भी बॉर्डर के रास्ते नेपाल जाकर सस्ते में सब्जियां खरीद कर लाते हैं।

पहाड़ों पर आई, सब्जियों के उत्पादन में कमी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं में मई-जून के महीने में अच्छी बरसात होने के कारण पहाड़ी इलाकों में सब्जियों का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। परंतु इस बार मौसम का संतुलन बिगड़ने से पैदावार में कमी आई है। परंतु नेपाल के कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एमपी जोशी ने बताया कि नेपाल के अन्य हिस्सों में इस बार बारिश समय से गिरने और मौसम के अनुकूल रहने से सब्जियों की पैदावार में तेजी आई है।

नेपाल में हुआ सब्जियों का अच्छा उत्पादन

एमपी जोशी ने बताते हुए कहा कि नेपाल के डडेलधुरा और अक्षाम जिलों में सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि हुई है। इसके अलावा भी बैतड़ी, दोर्चुला और कंचनपुरा में पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्पादन में 20 % की वृद्धि देखी गयी है। इसी कारण से नेपाल की सब्जियों के भाव, भारत के बाजार से कम हैं और लोग यहां से सब्जियां खरीद रहे हैं।

Latest News

Featured

You May Like