home page

10 दिन में प्याज के दाम 25 रुपए किलो बढ़कर पहुंचा 60 रुपए किलो, बिगड़ गया रसोई का बजट

Onion Price Increase :पिछले 10 दिनों से लगातार प्याज के दामों ने रसोई के बजट को हिला कर रख दिया है, कहीं पर मिल रहा है 40 रूपए किलो तो कहीं पर हो गया है 60 रूपए किलो, आम लोगों के लिए प्याज का तड़का लगाना हुआ महंगा। 
 | 
10 दिन में प्याज के दाम 25 रुपए किलो बढ़कर पहुंचा 60 रुपए किलो, बिगड़ गया रसोई का बजट

Onion Price Increase : पिछले 10 दिनों से लगातार प्याज के दामों ने रसोई के बजट को हिला कर रख दिया है, कहीं पर मिल रहा है 40 रूपए किलो तो कहीं पर हो गया है 60 रूपए किलो, आम लोगों के लिए प्याज का तड़का लगाना हुआ महंगा, स्टॉक करने वाले किसानों की प्याज कटवा देगा मौज, आइये जाने 10 दिन के बढ़ते दाम। 

आम तौर पर लोग प्याज काटते समय आंसू बहाते हैं, लेकिन अब आम लोगों को प्याज खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है। जी हां, लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्याज ने आम जनता को रुलाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में प्याज के दाम 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। प्याज के दामों को लेकर सरकार पहले से ही चिंतित थी। 

प्याज के दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने दिसंबर 2023 में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन सरकार ने इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही इस प्रतिबंध को हटा दिया। अब खुदरा बाजार में प्याज के दामों में उछाल ने एक बार फिर सरकार के साथ-साथ आम जनता के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी है। लोग प्याज खरीदने से पहले दो बार सोचने लगे हैं। अगर प्याज के दामों की बात करें तो एक सप्ताह में प्याज करीब 50 फीसदी महंगा हो गया है।  

2 जून को खुदरा बाजार में प्याज का भाव 25 से 30 रुपए प्रति किलो था, जो 9 जून को बढ़कर 35 से 40 रुपए प्रति किलो हो गया और अब खुदरा में 40 से 60 रुपए बिक रहा है, जबकि मंडी में थोक भाव 10 रुपए दिनभर में 6 रुपए बढ़कर 22 रुपए प्रति किलो हो गया है। ऐसे में सब्जी विक्रेता पुरुषोत्तम सैनी का कहना है कि जब मंडी में प्याज महंगा है तो खुदरा बाजार में इसके दाम और भी ज्यादा होंगे। चौमू सब्जी मंडी में 15 जून को प्याज का थोक भाव 24 रुपए पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल थोक भाव 9 रुपए प्रति किलो से ज्यादा नहीं पहुंचे थे।

Latest News

Featured

You May Like