home page

Jio लेकर आया नया प्लान, 299 में साल भर मिलेगा फायदा, यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले

Jio 299 Plan : छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक आजकल फोन चलाने में इंटरेस्ट रखते है, और वहीं अगर नेटवर्क की बात करें तो जिओ का सिम कार्ड हर एक फोन यूजर के पास होता है, अगर आपके पास भी जिओ का सिम कार्ड है और आप Jio सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेने का सोच रहे हैं तो करवा इतने रुपए का रिचार्ज मिलेगा पूरे साल के लिए jio सिनेमा का सब्सक्रिप्शन।
 | 
Jio लेकर आया नया प्लान, 299 में साल भर मिलेगा फायदा, यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले

Saral Kisan, Jio 299 Plan :  छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक आजकल फोन चलाने में इंटरेस्ट रखते है, और वहीं अगर नेटवर्क की बात करें तो जिओ का सिम कार्ड हर एक फोन यूजर के पास होता है, अगर आपके पास भी जिओ का सिम कार्ड है और आप Jio सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेने का सोच रहे हैं तो करवा इतने रुपए का रिचार्ज मिलेगा पूरे साल के लिए jio सिनेमा का सब्सक्रिप्शन।

जिओ नेटवर्क अक्सर  अपने प्लान चेंज करता रहता है, एक बार फिर जिओ ने अपना धांसू प्लान किया शुरू, इस नए प्लान का शुल्क मात्र 299 रुपए है, यह प्लान  ओट प्लान सर्च करने वाले यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है, इस प्लान में मिलता है जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन

Jio 299 Recharge Plan

आप यदि आप भी इस प्लान को खरीदते हैं तो 1 साल तक के लिए jio सिनेमा सब्सक्रिप्शन मिलता है। परंतु इसमें स्क्रीन शेयर का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है। यानी आप इसे खरीदेंगे तो आसानी से पूरे साल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ समय पहले ही जियो की तरफ सिनेमा सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की गई थी। इसके अलावा भी आपको कई अन्य प्लान्स मिलने वाले हैं।

Jio 29 और 89 Recharge Plan

जियो की तरफ से इससे पहले 29 रुपए और 89 रुपए वाले प्लान लाए गए थे। इसकी मदद से आप जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दोनों ही प्लान में हासिल कर सकते थे। ये पहली बार था जब कंपनी ने जियो सिनेमा के लिए ऐसे प्लान लॉन्च किए थे। 29 रुपए वाला प्लान खरीदने पर आपको एक महीने के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। हालांकि इसमें स्क्रीन शेयरिंग दिया जाता है।

जियो सिनेमा प्लान्स

89 रुपए वाला प्लान खरीदते हैं तो आपको ज्यादा बेनिफिट्स मिल सकते हैं। आप इसे खरीदेंगे तो 4 डिवाइस के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। आप 4 डिवाइस पर एक साथ जियो सिनेमा देख सकते हैं। लेकिन इन प्लान में IPL को शामिल नहीं किया गया था। अगर आप आईपीएल लाइव देखेंगे तो विज्ञापन देखना होगा। जबकि कोई अन्य कंटेंट देखेंग तो विज्ञापन नहीं देखने होंगे। यानी ऐड फ्री वीडियो देखने में आपको काफी फायदा मिलने वाला है।

Latest News

Featured

You May Like