Indian Railway : तत्काल कन्फर्म और वेटिंग टिकट कैंसिल पर रेलवे कितना काटेगा चार्ज?
तत्काल कन्फर्म और वेटिंग टिकट को जब कैंसिल करवाया जाता है तो उसमें रेलवे रिफंड करता है या नहीं? और अगर रिफंड करता है तो आपका कितना चार्ज कटेगा. आइये जाने
Indian Railway : भारत में रेलवे एक से दूसरे शहरों की यात्राएं करने के लिए प्रमुख साधन माना जाता है. देश भर में यात्राएं करने वालों की तादाद लाखों में है. ऐसे में यह संभव नहीं की आपको कंफर्म टिकट मिल जाए. किसी इमरजेंसी में यात्रा करने के लिए रेलवे की तत्काल सेवा यात्रियों के लिए बखूबी काम में आती है. सफर से एक दिन पहले तत्काल सर्विस का फायदा उठाकर टिकट लिया जा सकता है.
ज्यादातर त्योहारों के समय रेलवे टिकट के लिए भागदौड़ खूब होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि तत्काल टिकट को अगर कैंसिल करवाया जाए तो उस पर कैंसिलेशन का कितना चार्ज लगेगा. तो आइये आपके सारे सवालों के जवाब आपके यहां मिल जाएंगे.
कई मामलों में रेलवे देता है रिफंड
अन्य टिकटों की तरह ही तत्काल टिकट को भी कैंसिल करवाया जा सकता है. और तत्काल टिकट को कैंसिल करने के कई मामलों में रेलवे रिफंड भी देता है. वहीं कुछ मामलों में रेलवे रिफंड नहीं देता. असल बात तो यह है की टिकट कैंसिल कराए जाने के कारणों पर रिफंड निर्भर करता है. रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर किसी यात्री ने तत्काल टिकट बुक कर ली है. और वह किसी कारण से सफर नहीं कर पाया तो रेलवे उसका टिकट कैंसिल का रिफंड नहीं देगा.
कैसे मिलता है रिफंड
वह स्टेशन जहां से ट्रेन बनकर चलती है. अगर वहां से ट्रेन 3 घंटे लेट हो तो कंफर्म तत्काल टिकट को कैंसिल करवाने से रिफंड मिल जाता है. ऐसे रिफंड को करवाने के लिए टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रसीद लेनी पड़ती है. तत्काल टिकट का पैसा वापस करते समय रेलवे सिर्फ क्लेरिकल चार्ज काटता है. किसी कारणवश अगर ट्रेन का रूट बदल दिया गया हो और यात्री उस रूट से यात्रा नहीं करना चाहता तो टिकट कैंसिल करवा कर रिफंड लिया जा सकता है.
तत्काल टिकट बुक होने के दौरान रेलवे अगर यात्री को रिजर्वेशन क्लास में सीट उपलब्ध न करवा पाए तो कैंसिल करके पैसा वापस लिया जा सकता है. तत्काल वेटिंग टिकट में रेलवे की तरफ से कन्फर्म ना होने पर कैंसिल करके उसका रिफंड तीन-चार दिन में वापस कर दिया जाता है. इसमें बुकिंग चार्ज काट लिया जाता है. बुकिंग चार्ज टिकट मूल्य से लगभग 10 फीसदी होता है. बाकी अन्य ट्रेन और उसकी क्लास पर निर्भर करता है.