home page

PNB खाताधारकों के लिए जरूरी अपडेट, इस तरह के सेविंग अकाउंट किए जायेंगे बंद

Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए जरूरी अपडेट आया है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक उन सभी सेविंग अकाउंट को बंद करने वाला है, जो कई साल से प्रयोग नहीं किए गए हैं।

 | 
PNB खाताधारकों के लिए जरूरी अपडेट, इस तरह के सेविंग अकाउंट किए जायेंगे बंद

PNB Customers Alert : पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए जरूरी अपडेट आया है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक उन सभी सेविंग अकाउंट को बंद करने वाला है, जो कई साल से प्रयोग नहीं किए गए हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि पिछले तीन सालों से जिन बैंक अकाउंट को इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें बंद किया जा रहा है। इस तरह के बैंक अकाउंट को आने वाली 1 जुलाई से बंद कर दिया जाएगा। 

दस्तावेज करवाने होंगे जमा 

अगर आपका भी इस तरह का निष्क्रिय कोई बैंक अकाउंट पड़ा है और इसे आप दोबारा शुरू करवाना चाहते हैं। तो आपको ब्रांच में जाकर केवाईसी के लिए कुछ जरूरी कागजात जमा करवाने होंगे। बता दे की डिमैट अकाउंट और लॉकर के मामले में ग्राहकों को छूट दी गई है। 25 साल से कम आयु के छात्रों का किसी सरकारी योजना के तहत अगर अकाउंट खुला है, तो वह प्रभावित नहीं होगा। जिन अकाउंट को अदालती आदेशों आयकर विभाग के आदेश हो या फिर वैधानिक प्राधिकारियों द्वारा फ्रिज किया गया है। उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

KYC करवाने के लिए जरूरी कागजात 

अगर आप भी अपने सेविंग अकाउंट को चालू रखना चाहते हैं और किसी तरह की परेशानी नहीं चाहते तो आपको बैंक में जाकर केवाईसी करवानी होगी। केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ-साथ आपके पते का भी प्रमाण पत्र चाहिए। जिसमें आप बिजली का बिल, पानी का बिल, हाउस टैक्स या फिर आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


सेविंग अकाउंट बंद करने की वजह 

पंजाब नेशनल बैंक ने सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए यह विशेष कदम उठाया है। जिससे निष्क्रिय पर अकाउंट का दुरुपयोग नहीं किया जा सके। जो अकाउंट डेटा में हेर फेर करके नकली केवाईसी विवरण का उपयोग करके इस्तेमाल किया जा रहे हैं। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर अलर्ट किया जा रहा है। 
 

Latest News

Featured

You May Like