home page

आज के 50 लाख रुपए 20 साल बाद हो जायेंगे कितने, जानिए पूरा गणित

महंगाई दिन रात बढ़ रही है और वह दिन दूर नहीं जब एक लाख रुपए की वैल्यू कुछ हजार के बराबर हो जाएगी। अगर सोच कर देखा जाए तो आज से 25 साल पहले ₹1000 की वैल्यू कितनी हुआ करती थी। उसे समय अगर किसी के पास ₹50000 होते थे तो वह खुद को अमीर कहता था।
 | 
आज के 50 लाख रुपए 20 साल बाद हो जायेंगे कितने, जानिए पूरा गणित

Inflation Calculator : अगर आपके पास घर में 50 लाख रुपए पड़े हैं तो आज हम आपको एक कैलकुलेशन के माध्यम से बताएंगे कि वह 20 साल बाद कितने हो जाएंगे। जैसे की अगर आज हम कोई सामान खरीदने में 50 लाख रुपए खर्च करते हैं तो 20 साल बाद वही सामान कितने रुपए का मिलेगा। इसके साथ-साथ अगर निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कितना फायदा होगा।

महंगाई दिन रात बढ़ रही है और वह दिन दूर नहीं जब एक लाख रुपए की वैल्यू कुछ हजार के बराबर हो जाएगी। अगर सोच कर देखा जाए तो आज से 25 साल पहले ₹1000 की वैल्यू कितनी हुआ करती थी। उसे समय अगर किसी के पास ₹50000 होते थे तो वह खुद को अमीर कहता था। महंगाई के दौर में आज हम 50 लाख रुपए को अगले 20 साल के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे और समझेंगे कि यह रकम 20 साल बाद कितने के बराबर हो जाएगी।

50 लाख की वैल्यू

infulation कैलकुलेटर के मुताबिक आज हम समझने वाले हैं कि महंगाई दर जिस हिसाब से बढ़ रही है आने वाले 20 सालों में कहां पहुंच जाएगी। अगर 50 लाख रुपए के हिसाब से देखा जाए, तो अभी हम महंगाई दर को 5 फ़ीसदी की दर से मानकर चलते हैं। यानी आने वाले 20 सालों में 50 लाख की वैल्यू एक करोड़ 32 लाख रुपए के बराबर हो जाएगी। अगर आप कोई गाड़ी खरीदने में 50 लाख रुपए खर्च करते हैं तो वह आने वाले 20 साल में 1.30 करोड़ रुपए हो जाएंगे। हमने 5 फ़ीसदी की महंगाई दर को मानकर यह औसत निकाली है।

निवेश करना रहता है बेहतर

महंगाई की इस दौर में पैसा खर्च करने से बेहतर है अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए निवेश करें। लेकिन जब सवाल निवेश करने का आता है, तो इस विषय में एक्सपर्ट अपनी अलग-अलग राय देते हैं। कोई पीपीएफ एफडी जैसी स्कीम में निवेश करने की सलाह देता है तो कोई म्युचुअल फंड, एनपीएस जैसी स्कीम में निवेश करने को कहता है। मार्केट से जुड़े होने के बाद भी इन स्कीम में 10 से 12% का औसतन रिटर्न मिल जाता है। एक स्कीम में आप लॉन्ग टर्म के लिए फंड जोड़ सकते हैं।
 

Latest News

Featured

You May Like