home page

Guar Mandi Bhav: ग्वार के भाव में आया उछाल, कृषि उपज मंडियो में बदल गए रेट

 | 
Guar Mandi Bhav: ग्वार के भाव में आया उछाल, कृषि उपज मंडियो में बदल गए रेट

Guar Mandi Rate: राजस्थान एवं हरियाणा की कृषि उपज मंडियो में ग्वार के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पिछले कुछ सप्ताह से लगातार ग्वार के भाव स्थिर बने हुए थे. परंतु वायदा बाजार में तेजी आने के कारण इसका असर अब मंडियो में भी दिखने लगा है. हमने किसानों को एक दिन पहले बताया था कि वायदा बाजार के ग्वार पैक के भाव में तीन प्रतिशत का उछाल आया है. कृषि उपज मंडियो में जो ग्वार आज से एक सप्ताह 4300 से 4700 प्रति क्विंटल बिक रहा था. वो अब 4500 से 4900 प्रति क्विंटल तक पहुंच रहा है.

ग्वार के भाव बीते एक सीजन से नहीं बल्कि पिछले कुछ सालों से ही 5000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास टिके हुए हैं. हालांकि पिछले साल ग्वार के भाव 5500 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे लेकिन इससे ज्यादा बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई थी. उसे दौरान एक सप्ताह तक ही तेजी देखने को मिली थी. हालांकि आगामी तेजी मंदी को लेकर कुछ भी सटीक नहीं बताया जा सकता. परंतु फिलहाल पिछले तीन दिनों के दौरान ग्वार भाव में तेजी आई है.

ग्वार भाव ( इस लेख में बताए जा रहे भाव रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से दिए गए हैं.)

गोलूवाला मंडी ग्वार 4600 से 4850 रुपए 

श्री विजयनगर मंडी ग्वार 4740 रुपए 

जैतसर मंडी ग्वार 4700 रुपए 

देवली टोंक मंडी ग्वार 4000 से 4600 रुपए 

नोहर मंडी ग्वार 4750 से 5026 रुपए 

बीकानेर मंडी ग्वार 4800 से 5050 रुपए

रायसिंहनगर मंडी ग्वार 4751 रुपए 

आदमपुर मंडी ग्वार 3650 से 5000 रुपए 

सिरसा मंडी ग्वार 4400 से 4800 रुपए 

ऐलनाबाद मंडी ग्वार 4700 से 4900 रुपए

सूरतगढ़ मंडी ग्वार 4625 से 4650 रुपए 

श्री गंगानगर मंडी ग्वार 4500 से 4600 रुपए 

मेड़ता मंडी ग्वार 4700 से 5000 रुपए 

नागौर मंडी ग्वार 4000 से 4950 रुपए

नोखा मंडी ग्वार 4300 से 4970 रुपए

जोधपुर मंडी ग्वार 4500 से 5000 रुपए

डिस्क्लेमर: कृषि उपज मंडियो में तेजी मंदी डिमांड के ऊपर निर्भर करती है. डिमांड के मुताबिक ही मंडियो में भाव पल-पल बदलता रहता है. अच्छी या बुरी क्वालिटी के माल के मुताबिक ऊपर दी गई कीमतों में बदलाव हो सकता है.

Latest News

Featured

You May Like