उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गाजियाबाद में सोने की कीमतें तेज हुई, चांदी रेट भी बदले
Uttar Pradesh Gold Price Today : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 66310 रुपए रहा और बीते दिन बुधवार को यह 66300 रुपए था. जिसका मतलब है कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है.
इसके अलावा 24 कैरेट सोने का रेट 72320 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. बीते दिन यही कीमतें 72310 रुपए थी. यानि की 24 कैरेट के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है. धातु एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी नजर आ सकती है.
अगर उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 66310 रुपए रहा और 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72,320 दर्ज किया गया.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में 22 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम का भाव 66310 रुपए रहा और 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72320 रुपए रहा.
इसके अलावा राजधानी लखनऊ में चांदी की कीमतों में आज थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 1 किलो चांदी का भाव 91400 रुपए, वहीं यह दाम कल 91300 रुपए किलो था.
डिस्क्लेमर : उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक है इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं है, सटीक कीमतों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.