home page

Business Idea : मात्र 2.50 लाख में शुरू हो जायेगा ये शानदार बिजनेस, मंथली होगी एक लाख रूपए से ऊपर की कमाई

Aate Ka Business : आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है और किसी न किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में रहता है। आज हम आपको कम इन्वेस्टमेंट में एक ऐसा बिजनेस आइडिया शुरू करने का प्लान बताने वाले हैं जो हर मौसम में चलेगा और डिमांड हमेशा बनी रहेगी।

 | 
मात्र 2.50 लाख में शुरू

Saral Kisan, Business Idea : अगर आप भी नौकरी कर करके थक हार चुके हैं और किसी भी नए बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा यूनीक बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसमें आपको कम इन्वेस्टमेंट करके तगड़ा फायदा मिलेगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र ढाई लाख रुपए का खर्च आएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.

हमारे देश में अगर खाने की बात आती है तो सबसे पहले गेहूं के आटे का नाम आता है, क्योंकि इसके बिना हर घर में खाना अधूरा माना जाता है. भारत के मध्य और उत्तर पूर्वी इलाकों में हर घर में खाने के साथ रोजाना रोटी बनती है. इसलिए आज हम आपको आटे से जुड़े बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है.

कैसे मिलेगा कच्चा माल

आटे के बिजनेस के लिए सबसे पहले कच्चे माल के रूप में गेहूं की जरूरत पड़ती है, जिसे इकट्ठा करने के लिए अक्सर ग्रामीण इलाकों और उसके आसपास के इलाकों की जरूरत पड़ती है क्योंकि अगर गुणवत्तापूर्ण खाने की सामग्री मिल जाए तो इसका मार्केट काफी बड़ा है और बिजनेस को चलने से कोई नहीं रोक सकता है.

आटे का बिजनेस शुरू करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

आटा के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले इसे चार चरणों में बांटा जा सकता है.

सबसे पहले गेहूं की अच्छी तरह धुलाई कर करके गेहूं को सुखाना होगा, और जब यह सुख जाए, तो इसके बाद गेहूं को आटा पीसने की मशीन में डालना होगा और अच्छी तरह पिसाई करनी होगी। अच्छी तरह पिसाई होने के बाद इसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान दें क्योंकि जब आपकी पैकिंग आकर्षक होगी, तो ही सबसे ज्यादा ग्राहक आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित होंगे।

कहां-कहां आएगा कितना खर्च

आटे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी जो हम आपको कीमत सहित बता रहे हैं. सबसे पहले आपको आटा पीसने वाली मशीन खरीदनी होगी जिसका खर्च करीबन 16,500 रूपए आएगा. इसके बाद डबल स्टेज Pulvariser का 17,900 रूपए, रोस्टर का 20,400 रूपए, गैस कनेक्शन का खर्च 10 हज़ार रूपए, weighting मशीन 8 हज़ार रूपए, सीलिंग मशीन 3.1 हज़ार रूपए, और बर्तन 6 हज़ार रूपए का खर्च आएगा। जो कुल मिलाकर 1लाख 25 हजार रूपए पड़ेगा।

बिजनेस चलाने के लिए मंथली फिक्स्ड लागत

जरुरी चीजें  कितना आएगा खर्च 
रो मटेरियल  50,000
सैलरी  39,000
गैस  2000
बिजली का खर्च  9000
टोटल खर्च  1,00,000

 

कितना आएगा खर्च 

सामान  कीमत 
बिल्डिंग  25,000
मशीन  1,25,000
वर्किंग कैपिटल  1,00,000
टोटल खर्च  2,50,000

 

कितनी होगी मंथली कमाई

जिस सेटअप कि हमने जानकारी दी है उसके अनुसार आपकी हर महीने करीबन 1,15000 तक की आमदनी हो जाएगी। आपका महीने में आने वाला खर्च लगभग 1,05000 होगा, जिसे आप यह सेटअप शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like